पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट मसौढी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई,जाप कार्यकर्ता ने 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज..
मसौढ़ी- जननायक कर्पुरी ठाकुर जी के जयंती के अवसर पर कर्पुरी ठाकुर का जयंती समारोह मनाया गया और माल्यार्पण की गई।
जाप के कार्यकर्ताओं ने पांच शुत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे।
धरना को संबोधित मुख्य रूप से मसौढ़ी नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह राजपूत ने किया।
बातचीत के दौरान संजय यादव ने कहा की हमारी पार्टी आज बिहार में राज्यव्यापी धरना का कार्यक्रम किया गया है।
1.प्रीपेड रिचार्ज मीटर नहीं लगाने हेतु 2.मसौढ़ी बाजार में सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बड़ी वाहनों का परिचालन बंद करने हेतु
3.बिहार में बढ़ते अपराध और दुष्कर्म के खिलाफ
4.जहरीली शराब
5. व्यवसायीयों को सुरक्षा प्रदान हेतु पांच शुत्री मांगों को बताते हुए विशाल केशरी ने कहा की हमारी प्रमुख मांगों को सरकार जल्द से जल्द पुरा करें अन्यथा हमारी पार्टी आगे भी अंदोलन करने को वाध्य होगी!
लगातार व्यापारीयो की हत्या लुट -पाट हो रही है , बेटीयाँ सुरक्षित नहीं है और सरकार मौन हैं!
बिपिन सिंह राजपूत ने कहा की प्रिपेड मीटर पर लगाने पर रोक लगें यह मसौढ़ी के लिए उचित नहीं है!
जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवनी के बारे में प्रकाश डाला गया!
मौके पर मौजूद महेंद्र सिंह अशोक, गोप जी, सोनू जी, संजय जी, नागेन्द्र जी, सिकन्दर जी, विकास जी, सतेन्द्र जी, अजित जी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
0 Comments
Thanks to comment