पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी लगा है डगमगाने ,क्योकि एडीएम ने जाति प्रमाण पत्र में भारी त्रुटि की बात कही है । कुमारी स्तुति जो अंजू देवी को इस बार पराजित की है।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
Patna_Bihar....
पटना जिला परिषद की अध्यक्ष कुमारी स्तुति फंस गयी हैं। उनके जाति प्रमाण पत्र में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गयी है। ऐसे में उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। पटना के एडीएम ने कुमारी स्तुति के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के एडीएम सामान्य ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में स्तुति के जाति प्रमाण पत्र में पिता के नाम और पता में गड़बड़ी का जिक्र किया गया है. उनके जाति प्रमाण पत्र को नियमानुकूल नहीं मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा कर
क्या है मामला विस्तार से पढ़े।
दरअसल पटना जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा इस पद के लिए उम्मीदवारी करने वाली महिला जिला पार्षद को नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र देना होता है. पटना के एडीएम ने स्तुति के कागजातों की जांच के बाद पत्र लिखा है।
उसमें कहा गया है कि कुमारी स्तुति ने तीन जगह से जारी प्रमाण पत्र जांच के दौरान दिया है. एक प्रमाण पत्र पटना के संपतचक प्रखंड से जारी किया गया है. इसमें पिता के नाम की जगह पति रवींद्र कुमार का नाम लिखा हुआ है. स्तुति ने बिहारशरीफ प्रखंड और अंचल कार्यालय से जारी प्रमाण पत्र दिया है जिसमें पिता के रूप में मुन्नीलाल साव का नाम दर्ज है।
हम आपकों बता दें कि हिन्दू मैरेज एक्ट के तहत किसी महिला की जाति वही मानी जाती है जो उसके पिता की जाति होती है. भले ही वह किसी जाति के लड़के से शादी करे, उसकी जाति वही रहेगी जो पिता की जाति थी.
पटना के एडीएम ने कहा है कि सभी प्रमाण पत्रों की जांच से पता चलता है कि एक ही व्यक्ति के जाति प्रमाण पत्र में पिता के नाम अलग अलग हैं. एडीएम ने इसे नियमानुकूल नहीं मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. फर्स्ट बिहार ने इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी स्तुति से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.
हम आपकों बता दें कि 10 दिन पहले कुमारी स्तुति पटना जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गयी थीं. उन्होंने जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष अंजू देवी को हराया था।
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज स्वस्थ्य विभाग के अनुसार।
0 Comments
Thanks to comment