संयुक्त छात्र-युवा मोर्चा के बैनर तले “राज्य-स्तरीय छात्र-युवा सम्मेलन,आगामी शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च योजनाओं के खिलाफ

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   ...छात्र युवा समेलन //सयुक्त छात्र युवा मोर्चा

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

पटना  patna_bihar 26-06-2022 रविवार

संयुक्त छात्र-युवा मोर्चा के बैनर तले “राज्य-स्तरीय छात्र-युवा सम्मेलन” का आयोजन केदार भवन, अदालतगंज में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं ने केंद्र सरकार की योजना ‘अग्निपथ’ को छात्र-युवा विरोधी बताया और इसके खिलाफ पूरे देश भर में चल रहे आंदोलनों का समर्थन किया। सभी नेताओं ने कहा कि 15 जून से लगातार छात्र आंदोलन कर रहे हैं। 18 जून को ‘बिहार बंद’ और 20 जून को ‘भारत बंद’ किया गया। 24 जून को ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने भी छात्र आंदोलन का समर्थन किया। आज भी प्रतिदिन आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार एक तानाशाह की तरह छात्रों को ही गिरफ्तार कर रही है और उन्हें नौकरी से वंचित करने की धमकी दे रही है। यह सरकार का रवैया तनाशाही और फांसीवादी है। सभी साथियों ने उनके इस रवैए की घोर निन्दा की।



इस सम्मेलन में 29 जून को शांतिपूर्ण ‘विधानसभा मार्च’ का समर्थन किया है। वहीँ यह मार्च दोपहर 12 बजे पटना विश्वविद्यालय से निकाला जाएगा। सभी साथियों ने इस ‘विधानसभा मार्च’ को सफल बनाने के लिए अधिक-से-अधिक छात्र-युवाओं को इसमें शामिल होने का आह्वान किया है।


छात्र-युवा मोर्चा ने ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ निम्नलिखित मांगों को उठाया है।

1. छात्र-विरोधी ‘अग्निपथ’ योजना वापस लेने

2. आंदोलन में गिरफ्तार सभी छात्रों को बिना शर्त रिहा करने की मांग।

3. निजीकरण पर रोक लगाओ और सभी सरकारी संस्थाओं के खाली पदों को अविलंब भर्ती की जाए ।


ब्रेकिंग न्यूज़... पटना आस पास

गौरीचक थाना क्षेत्र के बराँवा गाँव मे दो शव बरामद पुलिस पहचान में जुटी।

Post a Comment

0 Comments