72 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए स्वामी सहजानंद सरस्वती

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   ...स्वामी सहजानंद सरस्वती याद किए गए

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

पटना सीपीआई patna_bihar 26-06-2022 रविवार


स्वामी सहजानंद सरस्वती याद किए गए

         ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा तथा किसानों को शोषण से मुक्ति के लिए संघर्ष का निर्माण करने वाले नवरंग राय जो बात के दिनों में स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम से जाने गए । आज उनके 72 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी  (मार्क्सवादी) की जमाल रोड पटना स्थित बिहार राज्य कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया । स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म गाजीपुर जिले के देवा ग्राम में 1889ई० में महाशिवरात्रि के दिन हुआ था । वह अत्यंत ही


मेधावी छात्र थे और पूरे उत्तर प्रदेश में छठे वर्ग की परीक्षा में सातवां स्थान लाए थे । स्वामी सहजानंद सरस्वती फिरंगियों के खिलाफ गांव गांव में नौजवानों को खड़ा किया । वे देश से गोरों को उखाड़ फेंकने के लिए अलख जगाने का काम करते रहे । वे दबे कुचले मजदूरों किसानों की बस्तियों में घूम घूम कर उनके दुख दर्द को समझने में भी अपना समय लगाते रहे । उन्होंने किसानों को गोलबंद कर उनके जायज मांगों के लिए लगातार संघर्ष करने का काम किया । 

            यही कारण था कि 1928 में सोनपुर में बिहार राज्य किसान सभा का अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती को चुना गया । वे गरीबों और रैयतों को मालिकाना हक दिलाने की मुहिम को शुरू की । वे 1936 ईसवी में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सम्मेलन में अध्यक्ष घोषित किए गए । स्वामी जी को भारत के किसान आंदोलन का जनक माना जाता है ।

          वह बिहटा चीनी मिल के मालिक के खिलाफ एक मजबूत किसानों का आंदोलन खड़ा किया । जिसमें उन्होंने किसानों खासकर गन्ना किसानों के हो रहे शोषण के खिलाफ मिल मालिक के शोषण के विरुद्ध संगठित आवाज उठाई और उन्होंने साफ-साफ कहा था कि हम मिल मालिक के मजबूरियों को नहीं जानते । बल्कि गन्ना किसान जो अपने खून पसीने लगाकर गन्ना को पैदा करता है और उसको वाजिब दाम नहीं मिले तो वह भुखमरी का शिकार बनता है । हम उनके पक्ष में खड़े हैं । स्वामी जी जब तक जिंदा रहे देश के किसान आंदोलन को एक नई दिशा देने का काम किया । 

         आज हम सब उनके 72 वीं पुण्यतिथि पर उनको पुष्प अर्पण करते हैं । नमन करते हैं । आज के शोक सभा समारोह में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य  सचिव तथा बिहार बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष का. ललन चौधरी , उपाध्यक्ष अवधेश कुमार  संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ,  सीटू के बिहार के महासचिव गणेश शंकर सिंह , पार्टी के पूर्व सी सी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा , राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ,  बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह , महासचिव शशिकांत राय , संयुक्त सचिव अमित मिश्र , दीपक कुमार आदि ने माल्यार्पण किया ।

Post a Comment

0 Comments