पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी में रोगी कल्याण समिति के उपाधीक्षक सह अध्यक्ष डॉक्टर आर -एन-सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
पटना(मसौढ़ी) masaurhi hospital health worker team
आज अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई इस बैठक के उपाधीक्षक सह अध्यक्ष डॉक्टर आर एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से अस्पताल में चल रहे स्वास्थ्य सेवा व इसके
विभिन्न अंगों को तथा साफ सफाई व अन्य सेवाओं को बेहतर बनाने और बनाए रखने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किए गए तथा इससे संबंधित कई निर्णय लिए गए । इस बैठक में कहे गए कि डिप्टेशन पर गये चिकित्सकों की वापसी की वजह से इस समय अस्पताल में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक भी मौजूद हैं और मेडिसिन ( दवा) की आपूर्ति भी ठीक है। इस समय ओ पी डी में एक महिला चिकित्सक सहित तीन से चार चिकित्सक हमेशा मौजूद रहते हैं। एक्स-रे सेवा को मरीजों के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध कराये गये है
। अस्पताल में कुष्ठ मरीजों की जांच व दवा की आपूर्ति, अल्ट्रासाउंड, प्रसव सेवा, सिजेरियन, सामान्य जांच-पड़ताल (लैब सेवा), एम्बुलेंस सेवा, ई एन टी, ऑर्थोपेडिक, नेत्र चिकित्सा आदि का कार्य भी ठीक तरह से चल रहा है । सदस्यों के मांग पर उपाधीक्षक डाॅक्टर आर एन सिंह ने अस्पताल में बहुत जल्द आयुर्वेदिक सेवा शुरू करने, डेंटल (दांत) सर्विस को दुरुस्त करने, कोरोना काल में बंद हो गये विकलांगों की जांच व सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा को पुनः सुचारू रूप से शुरू करने के लिए बोर्ड के गठन करने की बात कही गई ,अस्पताल परिसर को और साफ सुथरा रखने व बागवानी को बेहतर बनाने के दिशा में चल रहे सार्थक प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान कि । साथ ही उन्होंने पी एच सी (PHC)मसौढी में बंद हुए यक्ष्मा जांच की सेवा से उत्पन्न समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए यक्ष्मा विभाग से एक डी एच में एक टेक्निशियन की नियुक्ति के लिए किये गए पत्राचार और विभाग से मिले आश्वासन के बारे में सदस्यों को बताये। अस्पताल के रंग-रोगन व परिसर के चारो तरफ लाइट्स और फुटपाथ बनाने के बारे में चर्चा हुई । इस बैठक में मौके पर शामिल अन्य प्रमुख सदस्यों में विश्वरंजन, डाॅक्टर अजय कुमार, डाॅक्टर रामजयपाल सिंह, राकेश कुमार, अस्पताल के प्रबन्धक चन्द्रशेखर आजाद, अरविन्द चौहान, ललित कुमार, रोहित शर्मा, ज्ञानेन्द्र कुमार, संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रभारी समेत कर्मी भी शामिल हुए ।
ब्रेकिंग मुख्य खबरें...
पटना में जेपी गंगा पथ का लोकार्पण समारोह
CM नीतीश कुमार ने किया जनता को समर्पित
पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन भी रहे साथ
3831 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण
दीघा से पीएमसीएच तक निर्माण कार्य पूरा
अटल पथ फेज 2 का भी किया लोकार्पण
69.55 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
0 Comments
Thanks to comment