मसौढ़ी में ब्लड कैंसर से पीड़ित रुद्र को मदद की अपील

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट  मसौढ़ी में रुद्र नाम की एक बालक को बेहतर इलाज के लिए मदद की आस ।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

पटना  patna_bihar 29-06-2022 बुधवार


ब्लड कैंसर पीड़ित रूद्र को मदद की एक उमीद की किरण जगाते समाज सेवी



ब्लड कैंसर से पीड़ित रूद्र को बेहतर इलाज के लिए सहयोग करने बहुत से समाजसेवी व सामाजिक संगठन से जुङे लोग आगे आ रहे हैं । लेकिन, कर्ज में डूबे रूद्र के पिताजी जो एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं जो अभी भी समाज के जागरूक नेकह्र्दय लोगों से विशेष सहयोग की आशा लिए बैठे हैं। ब्लड कैंसर के इलाज के अन्तर्गत उसका बोनमेरो का ट्रांसप्लांट करना बेहद जरूरी है । साथ ही कीमोथेरेपी, रेडियोथेरैपी आदि ट्रीटमेंट भी दिया जायेगा। इसके लिए रूद्र को अस्तर हॉस्पीटल कोचीन, केरला ले जाया जा रहा है । अस्पताल के अनुसार इलाज पर पचास लाख रूपये का टोटल खर्च आयेगा । इसमें 42 लाख रूपये सोनू सूद फाउंडेशन(sonu_sood_Foundation) की ओर से प्रदान किये जायेंगे । शेष आठ लाख रूपये रूद्र के पिता रोहित जी को देना है । यह इन्हें किस्तों में देना है । अभी भर्ती के समय दो लाख रूपये जमा करना है जिसके लिए उन्हें लोगों के सहयोग


की आवश्यकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी मसौढी के तरफ से भी रूद्र को सहयोग  करने/कराने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत पिछले दो दिनों में पच्चीस हजार रूपए का सहयोग प्राप्त हुआ है । आज नागरिक चेतना मंच परिवार के संयोजक अतुल कुमार अवस्थी जी ने अपने तरफ से दस हजार रूपये प्रदान करते हुए अपनी संस्था के तरफ से पचास हजार रूपए सहयोग कराने की बात कहि है।


बिहार के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश...पहली बारिश में पटना हुआ पानी -पानी

Post a Comment

1 Comments

Thanks to comment