पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट आजादी के महापुरुष की जयंती मनाई गई, कोंग्रेस कार्यकता द्वारा मसौढ़ी
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
मसौढ़ी patna_bihar 23-07-2022 शनिवार
आज मसौढ़ी प्रखण्ड कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ़ पिन्टू रजक के नेतृत्व में बाल गंगाधर तिलक
और चंद्रशेखर आजाद दोनों आजादी के महापुरषों का जयंती मनाया गया ।बाल गंगाधर के पिता एक स्कूली शिक्षक थे और उनका जन्म रत्नागिरी के कोंकण जिले में हुआ था।उन्होंने पुणे के डेक्कन कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की. कॉलेज खत्म होने के बाद, उन्होंने पुणे में गणित पढ़ाया. इसके बाद उन्होंने 1805 की शुरुआत में दो राष्ट्रवादी समाचार पत्रों की स्थापना की. ये अखबार थे अंग्रेजी भाषा के महरत्ता और मराठी भाषा में केसरी. उन्हें उनके तार्किक लेखन के लिया जाना जाता था.बाल गंगाधर ने लोगों के हितों के जमकर काम किया. उन्होंने विद्रोह करने के अलग अलग तरीके खोजे। काउंसिल हॉल में भाषण देने और अंग्रेजों के लिए अंतहीन याचिकाएं लिखने के बजाय, उन्होंने ऐसे अभियान विकसित किए जो कांग्रेस को लोगों के बीच ले गए. इन अभियानों का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के प्रोफाइल को ऊपर उठाना था.
उदाहरण के लिए, 1893 में, उन्होंने लोकप्रिय गणपति उत्सव में एक राजनीतिक आयाम जोड़ने का प्रयास किया. 1895 में, उन्होंने 17वीं सदी के महान महाराष्ट्रीयन नेता, शिवाजी के सम्मान में एक आंदोलन का आयोजन किया साथ ही चंद्रशेखर आजाद भारतीय क्रांतिकारी थे। उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाभा गांव में हुआ था और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए काशी विद्यापीठ बनारस भेजा गया था।वह भारत के असहयोग आंदोलन के दौरान केवल 15 वर्ष के थे और इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बनने में संकोच नहीं करते थे। स्वतंत्रता आंदोलन में, उन्होंने जुझारू युवाओं का एक समूह संगठित किया और इसका हिस्सा थे। असहयोग आंदोलन के निलंबन के बाद, वह निराश हो गया और राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा गठित
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एचआरए) में शामिल हुए ,,आजादी के महानायक जी के जयंती कार्यक्रम में मौके पर पटना जिला कांग्रेस कमिटी से महासचिव देवशरण यादव उर्फ़ धुरी यादव ,रजनीकांत चन्द्रबंशी ,उपाध्यक्ष अलखनरायण पाण्डेय ,अनुमण्डल व्यबसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय ,उपाध्यक्ष अबोध कुमार उर्फ़ शेरा चन्द्रवंशी ,समाज सेवी मुकुल शर्मा ,सतीश कुमारपाण्डेय ,ब्रजकिशोर प्रसाद ,छात्र कांग्रेस अमित पाण्डेय ,लक्ष्मी पाण्डेय ,समीम मिस्त्री ,पवन कुमार चन्द्रवंशी ,सभी ने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की।
0 Comments
Thanks to comment