मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई।

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट                        मुंशी प्रेमचंद जी जयंती मनाई गई ।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar 


आज भी प्रेमचंद संघर्षरत समाज के लिए पूर्व की तरह प्रासंगिक: श्रीराम तिवारी 



पटना, जनवादी लेखक संघ की पटना जिला कमिटी ने प्रेमचंद जयन्ती का आयोजन किया। जमाल रोड स्थित सूर्या काम्प्लेक्स में प्रेमचंद की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कमिटी के अध्यक्ष श्रीराम तिवारी ने कहा कि आज भी पूर्व की तरह  प्रेमचंद प्रासंगिक हैं। आज भी उनकी कहानी और उपन्यास आंदोलनरत समाज के लिए प्रेरणा के  स्रोत बने हुए हैं। परिवर्तन के लिए जारी संघर्ष में उनकी रचना आज भी उतनी ही ऊर्जा देती है, जितना उस वक्त देती थी।  लगभग तीन घंटे तक चली गोष्ठी को संबोधित करते हुए कमिटी के सचिव घमंडी राम ने प्रेमचंद की रचना शोजे वतन, ठाकुर का कुआं, गबन, गोदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज भी इनकी सभी रचना समाज के लिए उतना ही मौजू है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सुनील कुमार सिंह ने प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अभी चुनौती बढ़ गयी है। हिटलर को अंतरराष्ट्रीय कवि गेटे से घृणा और वर्तमान में सत्ता की हमला की तुलना करते हुए कहा कि प्रेमचंद की तरह ही फासीवाद से टकराने की जरूरत है। समारोह को मंजुल कुमार दास, अरुण कुमार मिश्र, बीएन विश्वकर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, आयुष राज, शंकर साह, विकास कुमार, सचिदानंद किरण आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलभूषण ने किया।

Post a Comment

0 Comments