फाइनैंस से जूझ रहे समस्याओं को समाधान का उपाय लेकर पहुंचे जनता -दिलीप मोदी के पास बताया हल और जागरूक करते हुए बताया कि

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2

पुनपुन नगर पंचायत चुनाव   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022       बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें 

पटना बिहार  दनियावां की खबरें..

आर्थिक स्थिति दैनीय एवं कमजोर होने पर व्यक्ति लोन लेता हैं। कुछ फाइनेंस कंपनी इस बात को


बखूबी समझते हैं।वे इस स्थिति का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करते हैं।ग्राहकों को ऐसे फाइनेंस कंपनी फाइनेंस का टर्म कंडीशन की पूरी तरह जानकारी शेयर नहीं।और ग्राहकों का दोहन करना शुरू करते हैं।ग्राहकों उनकी  चाल को नहीं समझ पाते।कुछ ऐसे ही मामला दनियावां में देखने को मिल रहा है।जिसे दनियावां मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मोदी ने इस बात को उठाया है।श्री मोदी ने कहा कि बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का जो नियम (rule) है उस रुल को संबोधन किया जाय इस लिए की देश तथा प्रदेश  के भोले-भाले जन्ता को ईन लोगों के द्बारा लुटा जा रहा है जिसके कारण गरीब जनता खेत घर बेचने के लिए मजबूर हैं इस प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के। एजेंट पुरी बात बताते नहीं है और बेचारे भोले-भाले जन्ता के मजबूरी का फायदा उठाते हैं जिससे आम जनता जहर तक खा कर मरने को बेबस हैं ।हाल ही में मेंरे पास चार  केस आया है जब से लौकडाउन  हुआ है जब से ईन लोग काफी सक्रिय हो गया है महिन्द्रा फाइनानस का चार केस आया है ग्राहक खेत घर तक बेचने पर मजबूर हैं। कुछ ग्रामीण लोग ने गाड़ी फाइनेंस कराया था लौकडाउन होने के कारण उसका पुरा कारो बार बन्द हो गया फिर भी वह महेंद्रा फाइनेंस कंपनी का किस्त देता रहा करीब दस क़िस्त दिया फिर  वह देन से अस्मर्थता कम्पनी को बताया तो वह पुरा पैसा को महेंद्रा फाइनेंस कंपनी के व्याज में खत्म कर दिया उसके बाद उस कस्टमर को फिर से रिफाइनानानस कर दिया और वह उस कस्टमर को बोला की आप को छह माह तक पांच, पांच सौ रूपए देना है वह कस्टमर ने कम्पनी को एक ही बार तिन हजार रुपए जमा कर दिया उसके बाद जैसे ही सात महिना हुआ तो महिन्द्रा फाइनानस ने उस कस्टमर के गाड़ी को पकड़ कर याड में रख लिया।जब वह महिन्द्रा फाइनानस आफीस से सम्पर्क किया तो उन्होंने कस्टमर से कहा की अब आप को बारह हजार प्लस तिन हजार आप को रेपो चार्ज एवं याड चार्ज उस कस्टमर ने कम्पनी से तिन महिने बाद महिन्द्रा फाइनानस से मिला तो उसने कहा की याड चार्ज किया है तो उसने कहा एक सौ तिस रुपए प्रति दिन फिर वह कस्टमर बापस घर आ गया उसके बाद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनानस औफीस से फोन आया की आप सिर्फ क़िस्त डाल दिजीए आप अपनी गाड़ी ले जाएं तो फिर वह कस्टमर उस महिन्द्रा फाइनानस के ऑफिसर के कहने पर वह कस्टमर ने कम्पनी को पैसा जमा कर दिया आउनलाइन फिर वह कस्टमर फोन से संपर्क किया तो बोला कि आप औफीस आ कर बात करें।मैं सरकार से बैंक तथा फाइनेंस कंपनी का रुल एक किया जाय। मैं दिलीप कुमार मोदी आम जनता से से आग्रह करता हूं कि आप लोग पहले फाइनेंस कंपनी के चंगुल में फंसने से पहले पुरी तरह से जानकारी लें ले खास कर गाड़ी लेने वाले भाई से अनुरोध है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चार्ज,ईन्सुरेनस,रोड परमीट,कीतना उसके बाद सो रूम प्राइज आप किस एमाउनट का फाइनेंस करते हैं और कितने प्रसेन्ट मार्जिन मनी देना होगा जब आप इतना पुछीएगा तो वह फाइनेंस कहे गा कि सो रुम प्राइज पर फाइनेंस करते हैं।ईस कहानी का निष्कर्ष निकले और हमें सुचीत करें की इन फाइनेंस कंपनी के चंगुल से आम जनता कैसे बच सकते हैं।जोभी दो नम्बर का काम फाइनेंस कंपनी के गाड़ी से होता है चरस गांजा दारु शराब।वह तो जानता है की दो लाख डाल कर लिया गया है खास कर प्राइवेट गाड़ी का यह हाल है क्योंकि वह तो जानता है कि दो खेप भी माल पहुंच गया उसका काम हो गया जब पकड़ लिया तो छोड़ कर भाग जाता है ड्रायर का वेल हो गया अपना गाड़ी थाना में दो नम्बर का काम करने का कारण है की जो बोस होता है वह ईंसुरेंस से कोई भी  गरीब गुरवा के डाउक्मट पर गाड़ी फाइनेंस करवा कर वह दो नम्बर का काम करता रहता है लेकिन वही गाड़ी बैंक से ऋण लेने पर उसका पुरा भेरीफीकेसन होता है इसलिए जब आप पुरा जोरियेगा तो आप को पता चलेगा की मात्र पांच से दस प्रतिशत बचत का अंतर पड़ता है लेकिन बैंक से लोन लेने पर आप को फाइनेंस कंपनी से आधा व्याज लगेगा और टेनसन भी नहीं रहेगा।

Post a Comment

0 Comments