बीएसएससी की तीनों पालियों की परीक्षा रद्द की जाए: डीवाईएफआई

ग  प्रेस विज्ञप्ति।    27/12/22

*बीएसएससी की तीनों पालियों की परीक्षा रद्द की जाए: डीवाईएफआई*


जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) राज्य अध्यक्ष सह सीपीएम नेता मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने बीएसएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में  गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में प्रश्न पत्र लीक का मामला कोई नया नहीं है! बारम्बार परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक होता रहता है! बिहार के होनहार छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ घोर मजाक किया जा रहा है! परीक्षार्थियों की मांग का समर्थन करते हुए तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित करने की मांग करता हुं!

बीपीएससी और बीएसएससी आयोग में ईमानदार पदाधिकारी को जिम्मेबार पद पर बैठाया जाए तथा चिन्हित कर भ्रस्ट पदाधिकारी को आयोग से हटायी जाए!

निवेदक

मनोज कुमार चन्द्रवंशी

Post a Comment

0 Comments