डॉ आर के गुप्ता के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर
बिहार : आयुष्मान भारत फाउंडेशन व भारद्वाज आश्रम द्वारा आज भेलूरा, रामपुर मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ l आज के आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अभिराम शर्मा जी पूर्व मंत्री बिहार सरकार व श्री सुरेश भारद्वाज जी पूर्व पुलिस महानिदेशक जी रहे l आज के शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हुआ l शिविर मे मुख्य रूप से आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय डॉ संघ अध्यक्ष व प्रदेश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग बिशेषज्ञ डॉ आर के गुप्ता जी के नेतृत्व मे डॉ खुशबू जी- गायनी, डॉ चेतना जी- डेंटल सर्जन, डॉ रजनी कुमारी जी- साइकोलॉजीस्ट जी ने अपनी सेवाएं दी l शिविर मे लगभग 700 से ज्यादा लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई l श्री अभिराम शर्मा जी ने कहा यह संगठन वास्तव मे समाज के जरूरतमंद लोगो हेतु कार्य कर रहा है जो की प्रशंसनीय है l पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री सुरेश भारद्वाज जी ने कहा की डॉ आर के गुप्ता जी का स्वास्थ्य सेवा हेतु किया गया कार्य एक मिशाल है जब आज के समय मे डॉ महंगे फीस लेकर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है ऐसे समय मे डॉ गुप्ता का जरूरतमंद लोगो मे जाकर अपनी सेवाएं देना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है l आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हर्षबर्धन जी फाउंडर भारद्वाज आश्रम रहे l आज के शिविर मे मुख्य रूप से ।डॉ रानी प्रधान जी, शिखा सिंह जी- प्रदेश अध्यक्ष महिला संघ, आयुष्मान भारत फाउंडेशन, हरे राम कुमार जी- पैथोलॉजी , रोशन कुमार जी- पैथोलॉजी , राजकिशोर जी, कुंदन कुमार सिंह जी, दीपू कुमार जी, साजन आनंद जी, हरेराम कुमार जी, रामानंद शर्मा जी, रवि रंजन कुमार जी का बिशेष योगदान रहा ।
0 Comments
Thanks to comment