ह प्रेस विज्ञप्ति

*पटना शहर के बेघरों को 5 डिसमिल जमीन और आवास देने का वादा पुरा करने की मांग को लेकर सीपीएम का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन!*

आज लरते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा की अमुकुड़ा डोमखाना बस्ती जो फुलवारी जेल के समीप है वो इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बना था उसे वेटनरी कॉलेज के दवाब मे आकर जिला प्रसाशन ने तोड़ डाला जिससे हजारों दलित परिवार बेघर हो गये! 

राज्य सरकार ने घोषणा की है की शहर मे बेघरों को जमीन आवास दिया जायेगा लेकिन यह घोषणा सिर्फ मिडिया तक ही सिमित है जमीन पर कुछ लागु नहीं हो पा रहा है! आज सरकार को ध्यान आकृष्ट करने के लिए की सभी गरीबों को जमीन आवास देने का अपना वादा पुरा करो! जिलाधिकारी को दिये गये बेघरों की सूची पर अबिलम्ब कार्रवाई कर इन्हे बसाया जाये!


राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा ने कहा की सभी गरीबो को 5 डिसमिल जमीन देने का वादा पुरा करे तथा पूरे राज्य भर मे आंदोलन तेज किया जायेगा!


प्रदर्शन मे जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी के अलावा राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, मंजुल दास, गणेश राम, बैजू राम, बिंदा राम, सरिता पाण्डेय, कमली देवी, वार्ड पार्षद संजू देवी, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, कुशवाहा नंदन, पारस पाल, नाथून जमादार, गोपाल शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments