नौबतपुर में बाबा साहेब की मूर्ति को फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कॉ गोपाल रविदास ने किया पुनःस्थापित असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ महीनों पहले तोड़ दी गई थी

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं नबब्रेकिंग:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे पुनपुन के खपुरा गाँव झंडतोलन कार्यक्रम में हुए शामिल ।
  • नौबतपुर के सरासत गांव में बीते दिनों बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जिस मूर्ति को मनुवादी ताकतों ने उखाड़कर


    फेंक दिया था, क्षतिग्रस्त कर दिया था उसी स्थान पर बाबा साहेब की मूर्ति को फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कॉ गोपाल रविदास ने किया पुनःस्थापित

    विधायक गोपालरविदास ने बताया कि बीते कुछदिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा चल रहे प्रवचन से प्रेरित होकर रात में लौटते हुए  सामाजिक न्याय और संविधान विरोधी ताकतों ने नौबतपुर के सरासत गांव के पासवान टोला में लगे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को उखाड़ कर चाट में फेंक दिया था. जिसके बाद भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सह इंसाफ मंच के अध्यक्ष व फुलवारी शरीफ विधानसभा के


    विधायक कॉ गोपाल रविदास ने दौरा करके शरारती तत्वों को चेतावनी दी थी और जनता को आश्वस्त किया था कि भाकपा-माले संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ हुई बेअदबी को कभी स्वीकार नहीं करेगी। प्रशासन से यह मांग किया था कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पुनः मूर्ति को स्थापित किया जाए।

    बाद में सरासत की इस घटना पर भाकपा-माले के महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य ने भी पहलकदमी लेते हुए सरासत गांव का दौरा किया था।उन्होंने कहा था कि भाकपा-माले देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. जो लोग देश पर मनुस्मृति थोपना चाहते हैं, हिंदू राष्ट्र का सपना देख रहे हैं उनके लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर दुश्मन हैं।जो गैर बराबरी पर आधारित समाज बनाना चाहते हैं उन्हें सामाजिक बराबरी के पैरोकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर नापसंद हैं. इसीलिए देश के अलग-अलग हिस्सों से इनकी मूर्ति को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। हम इसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।


    आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाकपा-माले के विधायक कॉ गोपाल रविदास ने उसी मूर्ति को पुनर्स्थापित करके अपनी पार्टी की संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिबद्धता का इजहार किया.अपने मूर्ति पुनर्स्थापना के संकल्प को पूरा किया।

    इस मौके पर इलाके के गरीबों और दलितों के साथ संविधान व लोकतंत्र पसंद नागरिकों का आह्वान किया कि आज देश में हिंदू राष्ट्र के नाम पर फासीवाद लाने की तैयारी चल रही है. जो अंग्रेज़ों की दलाली करते थे वही संविधान की जगह मनुस्मृति थोपना चाहते हैं जिसका प्रतीक राजदंड के रूप में सेलोंग को देख ही रहे हैं। हमलोगों को एक बार फिर आजादी आंदोलन की तरह ही इस फासीवाद के विरुद्ध एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करना है जिसमें आप तमाम लोगों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है

    माले विधायक गोपालरविदास ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मालार्पण करते हुए।

    आप सबसे अपील है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए चल रहे संघर्षों के जुड़िए. तभी भारत में बाबा साहेब के सपनों का समतामूलक समाज बन पाएगा।

    मौके पर मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में माननीय विधायक कॉ गोपाल रविदास के साथ-साथ मधेश्वर शर्मा, जयप्रकाश पासवान, नसरीन बानो और स्थानीय मुखिया भी उपस्थित थे।

    Post a Comment

    0 Comments