आँखों में फैलती बीमारी को देखते हुए,माले विधायक ने डॉक्टरों संग की बैठक,NRC सेंटर को लेकर क्या कहा

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में
  • आँखो की तेजी से फैलती बीमारी को देखते हुए क्षेत्रीय माले विधायक गोपाल रविदास ने डॉक्टरों के साथ की बैठक ।


    आज के मौसम को देखते हुए आँख रोग एवं डायरिया रोग से बचाव के लिए अच्छी सेवा देने की विधायक ने डॉक्टरों को हिदायत दी ।विधायक गोपाल रविदास ने बताया की पूर्व में पांच नये स्वास्थ केंद्र और एक अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र निर्माण की प्रकिया में है ।वर्ष 2023 मे छः नये उपस्वस्थ केंद्र नवादा, खपरैल चक, जानीपुर, साईचक, महंगुपुर, और छतना में विधायक के अथक प्रयास से बनाने की स्वकृति बिहार सरकार से मिला है । जबकि पशही ग्राम में अतरिक्त स्वास्थ केंद्र एक


    साल से बनकर तैयार है, परन्तु अभी तक उद्घाटन नहीं कराई गई है ,राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जल्द ही पहल करते हुए उद्घाटन का समय निर्धारित किया जाए । ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधा बहाल हो सके ।रविदास ने बताया की फुलवारी शरीफ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सोलह GNM की पोस्टिंग की पद है । परन्तु अबतक एक भी बहाल नहीं हुए है, राज्य सरकार से तत्काल ही इसे बहाल कराने की अपील किया है ।डॉक्टरों के  बैठक के दौरान जानकारी मिली की कमजोर बच्चों को लालन-पालन हेतु NRC सेंटर में रखा जाता है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फुलवारी शरीफ़ में जगह रहने के वावजूद यहाँ NRC सेंटर खोलने की अनुमति नहीं मिली है । जिससे फूलवारी शरीफ़ के बच्चों को मज़बूरी में मसौढ़ी सेंटर पर जाना पड़ता है । जो काफी कष्टदायक है । फुलवारी में ही NRC सेंटर खोलने की मांग राज्य सरकार से विधायक ने किया है । विधायक रविदास ने बताया की परसा पंचायत में हॉस्पिटल के पर्याप्त जमीन है परंतु धीरे-धीरे जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन से इस पर घेरा बंदी कर रोक लगाने की मांग किया है ।डॉक्टरों की बैठक से पता चला कि फुलवारी शरीफ स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों को ही लगातार ड्यूटी में इधर से उधर भेजा जाता है जिससे फुलवारीशरीफ के आम जनता के इलाज़ में बाधा पहुँचती है  ।रविदास ने मांग करते हुए कहा है कि दानापुर,गर्दनीबाग में पद स्थापित डाक्टरों की सेवा भी फुलवारी शरीफ की तरह ही ली जाए l विधायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से  सटे  नगर परिषद, फुलवारी शरीफ  द्वारा कूड़ा-कचरा पूरे शहर से उठाकर यहाँ फेंक दिया जाता है जिसमें मरे जानवर भी होते हैं ,जिससे काफी दुर्गन्ध फैलती है । नगर परिषद अधिकारी से टेलीफोन द्वारा वार्ता कर डंपिंग यार्ड को हटाने का निर्देश दिया है । इसके साथ ही राज्य सरकार से पूरे जिले में रोगी कल्याण समिति कि अनुमंडल एवं जिला स्टर पर पुनर्गठन की मांग किया है ।


    पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ में प्रभारी सहित सामान्य एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बैठक बुलाई । जिसमें आयुष, एनिथीशिया,दैनी, सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया ।

    Post a Comment

    0 Comments