बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें
मसौढी त्रिनेत्र समिति ,महत्वपूर्ण फैसले मसौढ़ी वासी एवँ अन्य नागरिक की सुरक्षा को लेकर।
मसौढ़ी थाना के प्रांगण में मसौढ़ी के ए एस पी शुभम आर्य की नेतृत्व में आम नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यहां के लोगों की सुरक्षा हेतु मसौढ़ी त्रिनेत्र समिति का गठन किया गया। इस समिति की सहायता से मसौढ़ी के अपराध हॉटस्पॉट क्षेत्र, मसौढ़ी शहर के प्रवेश और निकास मार्ग, बाजार व प्रतिष्ठा एवं विभिन्न चौक चौराहों आदि पर विभिन्न चार चरणों में सी सी टीवी कैमरा नागरिकों के सहयोग से लगाया जाना निश्चित किया गया। इसके प्रथम चरण की शुरुआत तत्कालीन ए एस पी वैभव शर्मा द्वारा की गई थी। वर्तमान ए एस पी शुभम आर्य के नेतृत्व में शेष चरण में लगभग 100 कैमरे और लगाने की योजना निर्धारित की गई। सभी कैमरा पी टी जे क्वालिटी, हाई-रिजोल्यूशन क्षमता 100 मीटर का रखा जाएगा । प्रवेश निकास कैमरा की मॉनिटरिंग मसौढ़ी थाना द्वारा की जाएगी। बिहार के किसी भी अनुमंडल में नागरिकों के सहयोग से किए जाने वाला यह एक अनूठा पहल होगा। इस समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उपाध्यक्ष थानाध्यक्ष मसौढ़ी, सचिव विद्या एजुकेशनल ग्रुप के सचिव राहुल सर, उप सचिव समाजसेवी लाला यादव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मसूद रजा, प्रवक्ता रेड क्रॉस प्रभारी विश्व रंजन जी होंगे। इसमें 21 लोगों की कोर कमेटी होगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से सभी का प्रतिनिधित्व होगा। जैसे व्यावसायिक वर्ग,
चिकित्सक वर्ग, शिक्षा प्रकोष्ठ, समाज मसेवी वर्ग, जनप्रतिनिधि आदि । कोई भी व्यक्ति कैमरा लगाने में अपना सहयोग प्रदान कर इसका आम सदस्य बन सकते हैं । आज के बैठक में उपस्थित लोगों में डॉक्टर सुधीर कुमार, श्रीकृष्ण सिंह शिक्षक, डॉ रामजयपाल सिंह, आर्यभट चेतना मंच राष्ट्रीय संयोजक सुनिल गवास्कर, सैयद रिजवान, रमाकांत रंजन किशोर, आनंद कुमार, विजय यादव, गोरख , चंद्रभूषण स्वर्णकार, रंगेश शर्मा, मोहम्मद मुन्ना , मोहम्मद राजू सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
0 Comments
Thanks to comment