आशाकर्मी के विशाल धरना में शमिल होकर सीपीआईएम ने समर्थन दिया

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  arvind_saini  रिपोर्ट 

  •  
  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  राजीनीति हलचल ,   21 राजनीतिक दलों ने मिलकर बनाई तीसरा मोर्चा,, के घटक दल शामिल,,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं
  • आशाकर्मी के विशाल धरना में शमिल होकर सीपीआईएम ने समर्थन दिया

    पटना दिनांक 3 अगस्त गुरुवार 2023


    बिहार राज्य आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12 जुलाई 2023 से आशा कर्मियों एवं बिहार राज्य वैक्सीन कुरियर संघ के बैनर तले 18 जुलाई 2023 से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने समर्थन करते हुए आज गर्दनीबाग धरना स्थल जाकर समर्थन दिया ! धरना को संबोधित करते हुए सीपीआईएम( CPIM) विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने

     राज्य सरकार से अविलम्ब हठधमिक्ता छोड़कर जनहित में वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने की अपील की है।

     आशा एवं वैक्सीन कुरियर के सफल प्रयास के कारण वर्ष 2015 में  बिहार में जहाँ शिशु मृत्यु दर 1000 की संख्या पर 42 थी वही मई 2022 में हुए सेम्पल सर्वे रजिस्ट्रेशन रिपोट के अनुसार वर्ष 2023 में शिशु मृत्यु दर 1000 के आबादी पर 27 हो गया है जबकि  राष्ट्रीय स्तर पर उस समय शिशु मृत्यु दर 1000 के आबादी पर 28 था। यही नहीं उनके सफल प्रयास से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित अन्य 52 कार्यक्रमो का सफल संचालन राज्य में हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान आशा एवं कुरियर कार्यकताओ के द्वारा जान की  बाजी लगाकर टीकाकरण, कोविड रोगियों की पहचान जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किये गये जिसके कारण कोविड काल के 10 वैसे राज्य जिन्होंने अपनी आथिर्क स्थिति सुधारी है उसमें बिहार तीसरे पायदान पर है।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा भी आशा कार्यकर्ताओं को की कार्य की सराहना की गई है। सरकार अविलंब आशा एवं कुरियर कर कर्ताओं को परितोषिक राशि के बजाय अन्य राज्यों की तरह नियत मानदेय ₹10000 अप्रैल 2019 से नवंबर 2020 तक का बकाया पारितोषिक राशि का भुगतान रिटायरमेंट बेनिफिट सहित उनकी अन्य 9 सूत्री मांगों को विनम्र पूरा करने की मांग सरकार से की है!

    सीपीआईएम विधायक अजय कुमार ने सरकार से आशा कर्मियों से अविलंब वार्ता करके उनकी मांगे पूरा करने की मांग की तथा उनके आवाज को सदन में उठाने का आश्वासन दिया!

    धरना स्थल में भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास, सत्यदेव राम, सीटू के महासचिव अनुपम कुमार, एडवा नेत्री रामपरी, कर्मचारी महासंघ नेता सुबेश सिंह, कुरियर नेता विश्वनाथ सिंह, सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।

    Post a Comment

    0 Comments