पुनपुन प्रखण्ड के विभिन घाटों पर तैयारी लगभग पूरी,श्रद्धालुओं केलिए है उचित व्यवस्था सुरक्षा के बेहतर इंतेजाम

 बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें

✍️Arvindsaini

पुनपुन प्रखण्ड: नहाय खाय के साथ शुरू होती है  लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा


(ChhathPuja2023) की शुरुआत हो गई है। दूसरे दिन खरना को लेकर छठ व्रती आदिगंगा पुनपुन नदी (Punpun River) में स्नान कर रही हैं। इसके साथ ही व्रती पुनपुन नदी का पवित्र जल लेकर घर जा रही हैं। पूजा पाठ-प्रसाद बनाने में उपयोग होगा।

घाटों पर भीड़ देखी जा रही है घाटों पर श्रद्धालुओं ने पीतल -तांबे की पात्र में जल भरकर ले जाती है घर।पुनपुन में कई तरह की

व्यवस्थाएं छठ घाटों पर की गई है, जिससे छठ व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। बता दें छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार है। इस बार छठ पूजा का समापन 20 नवंबर को होगा।

चारदिवसिय  यह महापर्व होता है

 पहले दिन नहाय खाय दूसरे दिन खरना। इसके साथ ही तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उदयीमान(भगवान भाष्कर) अर्घ्य के साथ ही पर्व का समापन होगा।पटना जिला के पुनपुन प्रखण्ड में लगभग 15 से ज्यादा छठ घाट तैयार किए गए हैं।घाटों की बैरिकेडिंग की जा रही है। और जैसे पुनपुन प्रथम पिंडडान घाट,जाहिदपुर,राजघाट नवादा,पकड़ी,श्रीपालपुर,जोलबीघा सूर्यमन्दिर इत्यादि उसे लाल कपड़े से घेरा की गई और छूटे भागों में बैरिकेटिंग के साथ घेरा की जा रही है चिन्हित कर।



 छठ घाटों पर देख -रेख सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती एवँ सिविल डिफेंस(नागरिक सुरक्षा वार्डन) की तैनाती रहेगी चिन्हित घाटों पर।

कार्यपालक पदाधिकारी पुनपुन घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी तरह के परेशानी न हो मध्यनजर रखते हुए मुआयना करते हुए तैयारियों का 


 इसके साथ ही एसडीएआरफ-एनडीएआरएफ की टीम तैनात रहेंगे। छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, शेड, शौचालय, प्रकाश टावर, वाच टावर अस्थाई कण्ट्रोल रूम का काम पूरा हो गया।यह व्यवस्थाएं की गई हैं,बिजली मुहैया कराया गया है ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में परेशानी न हो। घाटों पर रोशनी के लिए बड़े-बड़े हाइलोजन बल्ब लगाए गए हैं ट्यूबलाइट इत्यादि। बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।घाटों पर समय -समय पर निरीक्षण भी की जा रही है पुनपुन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा एवँ अन्य पदाधिकारी द्वारा।


पुनपुन नदी में बैरिकेडिंग कर दी गई है। 


नदी की जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डेंजर लेवल के पहले बांस और लाल कपड़े से बैरिकेडिंग की गई है। ऐसे भी फिलहाल पुनपुन नदी की जलस्तर कम है लेकिन कुछ जगहों पर तेज धारा है इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम की तैनाती की गई है।नगर

मौके पर SDRF की तैनाती रहेगी।

पँचायत पुनपुन प्रशासन की तरफ से कुछ छठ घाटों पर डस्टबिन बॉक्स भी लगाए गए हैं जिससे कि छठ घाटों पर कूड़ा कचरा का अंबार ना लगे। साथ ही समय -समय पर साफ -सफाई पानी की छिड़काव छठ महापर्व को लेकर घाटों पर आने-जाने का सुगम रास्ता। जहाँ पर गीली मिट्टी या दलदल जैसी जगहों पर बालू वाली बोरी रखी गई ताकि किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो
महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की  रूम   

कार्यपालक

पदाधिकारी पुनपुन ने बताया कि छठ पर्व लोक आस्था पवित्रता का पर्व है ही साथ ही बिहार राज्य का सबसे बड़ा और महान पर्व है।श्रद्धालुगण खुशी पूर्वक मनाएं।



मसौढ़ी एसडीएम ने मनिचक छठ घाट एवँ अन्य कई घाटों का जायजा लिया.

Post a Comment

0 Comments