बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें
पुनपुन थाना अंतर्गत जट डुमरी के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
जट डुमरी पटना -गया रेलखंड एवँ पटना-डोभी NH83 सड़क के सटे अंडरपास के नजदीक उतरी-पश्चमी भाग में स्थित पानी भरे गढ़े में लगभग आठ वर्ष प्रिंस की मृत शरीर पाई गई।
बच्चे की पहचान मसौढ़ी थाना के सगुनी निवासी सिंटू कुमार के पुत्र प्रिन्स कुमार के रूप में हुई ।बच्चे की माँ की मृत्यु हो चुकी है बहुत पहले ही बच्चा प्रिंस कुमार अपने नानी घर मे रहा करता था और नानी घर मे ही उसे दुलार-प्यार से रखकर पढ़ाई -लिखाई भरण-पोषण की जा रही थी ,तभी रविवार की अहले सुबह अचानक से गायब हो गया स्वजनों ने काफी खोजबीन में जुट गई,फिर कुछ पता न चल सकी तो तस्वीर को
आस पास और अलग-अलग क्षेत्रो में भेजी गई जिससे किसी को दिखाई दे तो जानकारी मिल सके लेकिन रविवार को शाम को ही खोजबीन जारी थी तभी पानी भरे गढ़े के समीप देखा तो अचेत अवस्था मे पड़ा है।फिर आस-पास के लोग जुटे और मौके पर पुनपुन थाने की पुलिस पहुँची।फिर परिवारों में कोहराम मच गया।परिजन रोते बिलखते रहे आस में किसी तरह जीवित हो जाये।स्वजनों का बुरा हाल है रो-रोकर ।
0 Comments
Thanks to comment