तारेगना रेलवे स्टेशन के समीप प्रस्तावित ROB और एप्रोच पथ के एलाइंमेंट में हो संशोधन को लेकर रेल महाप्रबंधक से मिलकर पढ़ें पूरी ख़बर ..

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें

पटना:मसौढ़ी/तारेगना रलवे स्टेशन के नजदीक गुमटी पर प्रस्तावित आर ओ बी के एलाईंमेंट पर हो पुनर्विचार मसौढ़ी बाजार बचाओ संघर्ष समिति


तारेगना रेलवे स्टेशन के समीप प्रस्तावित आर ओ बी और एप्रोच पथ के एलाइंमेंट में  हो संशोधन - गोपाल रविदास माले विधायक 

मसौढ़ी बाजार बचाओ संघर्ष समिति के अंतर्गत फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में पूर्व - मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल से मिलकर जमीनी समस्याओं से अवगत कराया और स्पॉट विजिट करने का आग्रह किया।


वार्ता में शामिल स्थानीय व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को बताया कि लगभग 1911 से पहले  से स्थापित ऐतिहासिक मसौढ़ी  बाजार आर ओ बी के एलाइंमेंट में संशोधन से बच जाएगा और हज़ारों नागरिकों की रोज़ी रोटी छिन जाने से बच जाएगा।

व्यवसायियों ने बताया कि प्रस्तावित आर ओ बी के एलाईंमेंट पर रेलवे और राज्य प्रशासन मिलकर पुनर्विचार करे तो बहुत से विकल्प हैं जिससे मसौढ़ी बाजार पर निर्भर हज़ारों परिवारों का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने मसौढ़ी बाजार बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इसमें रेल प्रशासन की तरफ से रेल (अभियंता) ईंजीनियर द्वारा स्पॉट विजिट कर पुनर्सर्वेक्षण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि महाप्रबंधक के साथ वार्ता बहुत सौहार्दपूर्ण और साकारात्मक रहा।हमें पूरा विश्वास है कि तमाम मसौढ़ी वासियों के हित में निर्णय लिया जाएगा और आर ओ बी और एप्रोच रोड का एलाईंमेंट का स्थानांतरण होकर रहेगा.

माननीय विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में मसौढ़ी बाजार बचाओ समिति के प्रतिनिमंडल ने चार सुत्रीय मांग पत्र सौंपा और मसौढ़ी बाजार बचाने के लिए आर ओ बी और एप्रोच रोड के एलाईंमेंट में तब्दीली करने का प्रस्ताव के चार विकल्पों पर विचार करने के अपील को दोहराते हुए

उपमुख्यमंत्री के पी०. ए०. (सहायक)इस मामले तत्काल हस्तक्षेप कर व्यापक जनहित में मांग पत्र पर सकारात्मक पहल करने की अपील की है।

जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एमएलए गोपाल रविदास के नेतृत्व में बिहार के उपमुख्यमंत्री से मिलेगा जिसमें भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम के रहने की बात बताई ।

पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में राजू कुमार , मकसूद राजा, अशोक यादव,बिक्की यादव, बूटी मियाँ, गुरुजी,एडवोकेट गुप्ता ,शिशुपाल, रंजय, पुनीत, संजय शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments