विश्व कम्प्यूटर साक्षरता अभियान (VCSA) के अंतर्गत मनीष टेक्नोलॉजिकल (PVLTD) नई दिल्ली के 13 वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संस्थान की तरफ से वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें।

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता अभियान (VCSA) के अंतर्गत मनीष टेक्नोलॉजिकल (प्राईवेट) लिमिटेड , नई दिल्ली के 13वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में


संस्थान की तरफ से वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस समारोह में अतिथि माले विधायक गोपाल रविदास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


माननीय विधायक गोपाल रविदास ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा आज हर क्षेत्र में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक है। प्रगतिशील समाज के निर्माण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अहम भूमिका है।

आज जहां हमारे समाज में अवैज्ञानिक दृष्टिकोण फैलाकर समाज को ग़लत दिशा में धकेल देने की साज़िश हो रही है। वहीं दूसरी तरफ ज्ञान विज्ञान को प्रचारित प्रसारित कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने से समाज प्रगति की राह पर बढ़ेगा.आज भी हमारे आर्यभट्ट को पूरी दुनिया में सम्मान है।

विधायक ने अपील किया कि निजी अथवा सामाजिक जीवन में वैज्ञानिक चिन्तन शैली और तर्क के आधार पर लिया गया निर्णय ही हमें प्रगति की ओर ले जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज और देश को तोड़ने वाले तरह तरह के अफवाहों का सहारा लेते हैं जिससे बचने की जरूरत है।सोशल मीडिया के ज़रिए झूठ भी आप तक पहुंचाया जा रहा है तो आप सबों को सतर्क रहना चाहिए।किसी भी स्थिति में समाज में नकारात्मक विचारों को प्रभावी नहीं होने देना है।

विधायक ने संस्थान के 13 वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के सभी सदस्यों, छात्र - छात्राओं व उपस्थित सभी लोगों को नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं व बधाइयां दीं।


विज्ञान व तकनीकी शिक्षा प्रगतिशील समाज के निर्माण का आधार हैं - गोपाल रविदास 

तकनीकी शिक्षा नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक है 

मौके पर 

नंदिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, कायना प्रवीण, बुसरा प्रवीण, विनोद कुमार सहित दर्जनों छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर माननीय सांसद रामकृपाल यादव व  राजद नेता कौसर खान शामिल हुए।


राजधानी पटना के आस पास में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा साथ ही कनकनी ..

Post a Comment

0 Comments