नदी मे डूबने से दो बच्चों की मौत पर विधायक ने दुःख जताया, बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन से अधिक खुदाई पर रोक लगाने की मांग की।

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे।

पटना जिला से सटे बेलदारीचक क्षेत्र के कंसारी नदी मे डूबने से दो बच्चों की मौत पर विधायक ने दुःख जताया,साथ ही बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन से अधिक गहरे खुदाई पर रोक लगाने की मांग की।



पटना:बेलदारी चक निवासी सूरज कुमार (14 वर्ष )पिता भोला बिन्द तथा रजनीश कुमार (12 वर्ष )पिता जनार्दन बिन्द  कंसारी नदी मे डूबने से मौत हो गया l मामला मृतक बच्चे के  पिता कंसारी नदी के नजदीक खेत मे काम कर रहे थे, इस दौरान दोनों बच्चा उनके आस पास ही खेल रहे थे कि अचानक नदी के पास पानी मे खेलने के लिए चला गया, जिससे नदी मे डूबकर उसकी मौत हो गई l स्वजनों को जब बच्चा नजर नहीं आया तो खोजबिन करने लगे l ग्रामीणों ने शंका जाहिर किया कि लगता है कि पानी मे डूब तो नहीं गया l जैसे जैसे दिन ढल रही थी वैसे ही परिजनों को डर सताने लगी और लोग देर रात तक खोजबीन की उसके बाद दोनों बच्चे नदी से मृत पाया गया l दोनों कि शव नदी से मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गया l इस घटना कि सुचना पर क्षेत्रीय माले विधायक गोपाल रविदास ने पीड़ित परिवार के साथ दुःख प्रकट करते हुए घटना स्थल का दौरा किया l जिसमे उनके साथ पुनपुन प्रखंड सचिव मोहन , जय प्रकाश पासवान, मदन पासवान, मुन्ना प्रसाद, द्वारिका पासवान, मुन्ना चौहान सहित दर्जनों लोग पहुँचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संतावना दी l घटना पर स्थानीय प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी,

क्षेत्रीय माले विधायक एवँ पुनपुन बीडीओ मानवेंद्र सिंह 
जिलाधिकारी के सुचना पर आपदा प्रवंधन के तहत तत्काल ही बीस-बीस हजार रूपये पीड़ित को दिया गया और चार -चार लाख रूपये देने कि घोषणा की ,जबकि विधायक के पहल पर कबीर अंत्येष्टि के तहत स्थानीय मुखिया तीन-तीन हजार रूपये  और डीलर की तरफ से एक क्विंटल अनाज दिया l विधायक ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के लापरवाही के कारण आये दिन बच्चे डूब रहे है l क्योकि बालू माफिया नदी से गढ़े करके बालू निकालते है जिससे बच्चे कि डूबने की घटना अधिक घट रही है 

माननीय विधायक ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि बीस फिट से अधिक गढ़ा से बालू निकालने पर रोक लगाई जाए l

Post a Comment

0 Comments