राज्य में पूलों के गिरने का सिलसिला जारी है।
निर्माण एजेंसियों, अधिकारियों, अभियंताओं एवं ठेकेदारों
बिहार में नये-पुराने पुलों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। अररिया के बाद सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के अंतर्गत पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडक नदी पर बना पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण दर्जनों गांवों का सम्पर्क जिलें से कट गया है।
हाल के वर्षांे में निर्माण कार्य के दौरान आंधी और पानी के दबावों के चलते पुलों के पायो का बह जाना, पुलों का धरासाही होना, निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री लगाने, सरकारी अनुपात के अनुसार मेटेरियल नहीं लगाने एवं आवंटित राषि की लूट का नतीजा है, जो निर्माण एजेंसी के अधिकारियों, अभियंताओं एवं संवेदकों के मिलीभगत से ही सभंव है।
पार्टी, बिहार सरकार से मांग करती है कि पुलों के लगातार गिरने की घटना का निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाकर उन्हें दण्डित करें।
(ललन चौधरी)
सचिव, सीपीआईएम
0 Comments
Thanks to comment