क्षेत्रीय विधायक ने ऑचौक निरीक्षण किया आयुष्मान कार्ड सेंटर का ,एक गम्भीर मामला आया सामने सरकार के कर्मचारी जाने से किया इंकार दलित टोला में विधायक ने मौके पर

दलितों के वस्तियों मे सरकार के कर्मचारी जाने से किया इंकार 


मसौढ़ी/पुनपुन :- बेहरावा पंचयात के बेहरावा चक मुसहरी(माँझी टोला)मे बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड सेटर का औचक निरक्षण स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने किया और बताया कि  जिसमे बेहरावा चक मुसहरी मे आयुष्मान कार्ड बनाने आये कर्मचारी ने ये कहते हुए वापस लौट गया कि यहाँ मुसहरी है काफी दुर्गाधित जगह है जो महक रहा है । जिसपर स्थानीय विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क कर इसका शिकायत कर उन कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किया है ।


विधायक ने आरोप लगाया कि आज भी आजादी के 75 वर्षो के बाद भी दलितों के वस्ती मे कर्मचारी जाने से कतरा रहे और कह रहे है कि दलितों के बस्ती
 महकता है । माले विधायक ने आगे बताया कि सरकार झूठे विकास का ढिंढोरा पिट रहा है ।क्योकि उनके कर्मचारी आज भी दलितों के वस्ती मे जाने से इंकार कर रहा है अर्थात दलितों के वस्ती विकास से कोसो दूर है ,

आयुष्मान कार्ड के फ़ायदे बताए और इसे बढ़चढ़कर बनाने की अपील की ..

स्थानीय विधायक ने निरक्षण के दौरान ग्रामीणों से कहा कि यह योजना प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जिसमे ग्रामीणों को इस कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का इलाज का लाभ आप लोग उठा सकते है। इसलिए इस कार्ड को बनवाने मे बढ़-चढ़ कर भाग लेकर परिवार के सभी सदस्यों को


इससे जोड़े ताकि भविष्य मे आपलोग अपने इलाज का लाभ उठा सके ,विधायक ने आगे बताया कि आयुष्मान कार्ड कमजोर वर्गों को चिकित्सा सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक पहल है। यह योजना अधिकतम पांच लाख रुपये का कैशलेस मेडिकल कवर प्रदान करती है। आयुष्मान कार्ड हाशिए पर मौजूद वर्गों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक सरकारी पहल है। बिहार के अलग अलग जिलों में कई अस्पताल में इस योजनाओं से ईलाज भी की जा रही है।जिससे गरीब एवँ जरूरतमंद लोगों को दुःख की घड़ी में काफी हद तक मदद मिलती है।

Post a Comment

0 Comments