बैठक करते ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक संग ,निर्माण संघर्ष समिति का गठन |
पटना- गया रेलवे खण्ड के पटना तारेगना के बीच पोठही में ओवर ब्रिज / अंडर ब्रिज निर्माण के लिए पोठही के ग्रामीणों की बैठक दुर्गा मंदिर स्थान के पास की गई। सर्वसम्मत से समाज से ओवर ब्रिज /अंडर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया ।इस समिति के अध्यक्ष माननीय विधायक गोपाल रविदास तथा उपाध्यक्ष स्थानीय नेता रविंद्र कुमार उर्फ बाढू को बनाया गया l कमेटी में लगभग दो दर्जन से ज्यादा सदस्य बनाए गए ।
कमेटी ने सर्वसम्मत निर्णय लिया कि सभी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और निर्माण संबंधी हैंड बिल वितरण किए जाएंगे । जनसंपर्क के बाद 8 अगस्त को पोठही रेलवे स्टेशन पर एक विशाल मांग से संबंधित धरना आयोजित किया जाएगा ।धरना में हजारों लोग उपस्थित रहेंगे ।
ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष सह विधायक फुलवारी शरीफ गोपाल रविदास ने बताया कि मांग मे भलूआ(नदवा,परसा) और कुरुथौल को भी शामिल कर लिया गया है । आग्रह है कि 8 अगस्त 24 को उपरोक्त जगह के लोग शामिल रहे ।
जेनेरल मैनेजर के सचिव, हाजीपुर ,दानापुर डि आर एम परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी को भी माग से संबंधित पत्र दिया गया है । आशा है कि हमारी मांग को जल्द पूरा करेगे ।
इस बैठक मे केवड़ा मुखिया सतेन्द्र रविदास, पंचायत समिति रामनुज प्रसाद, सरपंच बाड़ू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment