बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरे।
समांती अपराधियों ने महादलित टोले पर की गोलियों से हमला विधायक ने की कड़ी निंदा और
विधायक ने महादलित टोले पर हमले की कड़ी निंदा - गोपाल रविदास
घटना मे शामिल कथित अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है
मसौढ़ी:विदित हो कि 14 अगस्त 24 को दोपहर मे सवर्ण सामांती अपराधियों द्वारा महादलित टोले पर गोलियों से हमला किया गया lजिस पर भाकपा माले की जांच टीम गुरुवार को गोलीबारी कि घटना पर महादलित टोला ग्राम खैरा पुनपुन का दौरा कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया | ग्रामीणों ने बताया कि संजय सिंह के साथ अन्य अपराधियों ने ग्राम पंचायत लखना पूर्वी के ग्राम खैरा महादलित टोला मे कल दोपहर को आकर दिन दहारे
दलितों को गाली देते हुए गोलीबारी किया और शिवदयाल मोची को गोली मारने का धमकी दिया l माले के जाँच टीम के सदस्य मुन्ना चौहान ने घटना के विस्तृत जानकारी जब शिवदयाल मोची से लिया तो उन्होंने ने बताया कि दस वर्ष पूर्व हमने नीरू देवी, स्वर्गीय पिता सचिदानंद सिंह से खेत इजारा पर लिया था परन्तु नीरू देवी के चचेरे भाई संजय सिंह ने खेत नहीं जोतने और खेत वापस करने का दवाब हम पर बनाने लगा | शिव दयाल मोची ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह जमीन नीरू देवी पिता सचिदानंद की है और पैसा देकर खेत इजारा पर लिया हैं, मेरा पैसा वापस कर दे और जमीन वापस ले परन्तु निरु देवी के चचेरा भाई संजय सिंह नहीं माना और जब शिव दयाल मोची अपने खेत पर गया तो संजय सिंह और अन्य ने शिव दयाल मोची पर जान लेवा हमला कर दिया और उसके साथ मार पिट उसे लहुलुहान कर दिया जिससे शिव दयाल मोची बुरी तरह घायल गए वे किसी तरह जान बचाकर घर भागे तभी पीछा करते हुए संजय सिंह अन्य अपराधियों के साथ उसके घर पहुंचा और गोलीबारी कर दिया, शिव दयाल किसी तरह छिप कर अपनी जान बचाया | जिसके कारण खैरा महादलित टोले अफरा-तफरी मंच गया l किसी ने इस घटना की सुचना नजदीक के थाना को दिया तत्पश्चात पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल से संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया | स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने कहा की जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई हैं आये दिन महादलित और अल्पसंख्यक पर लगातार हमले हो रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है l विधायक ने इस घटना पर कड़ी निंदा किया है गोलीबारी मे शामिल अन्य अपराधियों कि जल्द से जल्द गिरप्तार करके कड़ी से कड़ी सजा कि मांग किया है l
भाकपा माले कि जांच टीम मे पुनपुन प्रखंड सचिव मोहन , मुन्ना चौहान,महिला नेत्री नासरीन बनो,नरेश, अनंदी पासवान, जय प्रकाश पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment