Pothahi:विधायक की अथक प्रयास से जनता की मांग पुरा

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे।

विधायक  की अथक प्रयास से जनता की मांग पुरा 

मसौढ़ी:विदित हो कि पिछले 25 जुन को पोठही


रेलवे स्टेशन के पास मे केवड़ा -पारथू सड़क को गड्डा  किया जा रहा था । जिसपर स्थानीय विधायक ने रोक लगाने को लेकर धरने पर बैठ गए । ततपश्चात विधायक ने रोक लगाने को लेकर पोठही, बराह, केवड़ा, पारथू, अकौना, लखना सहित कई पंचायतो मे हस्ताक्षर अभियान छेड़ा फिर 4 जुलाई को पूर्व माध्य रेलवे दानापुर मैनेजर और हाजीपुर मुख्य जनरल मैनेजर से मीला ।01 अगस्त को रेलवे ओभर ब्रीज या रेलवे अंडर पास संघर्ष समिति का निर्माण किया । जिसका अध्यक्ष स्थानीय विधायक गोपाल रविदास को सर्वसम्मती से चुना गया और उपाध्यक्ष रविन्द्र उर्फ बाढू जी को को चुना lसंघर्ष को तेज करते हुए जनता को लेकर सड़को पर उतरकर विधायक गोपाल रविदास के अथक प्रयास से वर्षो पुरानी ब्रीज की मांग पुरा हुआ l विधायक ने ये जीत को जनता कि जीत बताया है l



 पटना-गया रेलवे लाइन अंतर्गत पोठही स्टेशन के पास रेलवे ब्रीज की मांग स्थानीय विधायक गोपाल रविदास के अथक प्रयास से पुरा हुआ l ये स्थानीय लोगो की वर्षो पुरानी मांग थी जो आज पुरा हो गया जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू  होगा lफुलवारी विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में पोठही स्टेशन पर जनता का शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच रेलवे विभाग के पदाधिकारी धरना स्थल पहुँचे और विधिवत पोठही रेलवे लाइटब्रीज निर्माण की घोषणा की इसके साथ ही रेलवे पदाधिकारी ने नदवा, भलुआ, परसा मे रेलवे ब्रीज बनाने कि घोषणा किया ।

              जनता कि वर्षों पुरानी मांग थी कि पोठही के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र मे आने जाने का सुरक्षित रास्ते का प्रबंध किया जाए क्योंकि तेज गति ट्रेनो का हवाला देते हुए सरकार ने रास्ते को बंद कर दिया था। जनता की समस्याओं को समझते हुए, स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया। विधायक ने स्वयं जनता के बीच पहुंच कर जनता के साथ सड़क पर बैठे गए । मननीय विधायक  की उपस्थिति में धरना कर रहे लोगो और गणमान्य अतिथियों में काफी उत्साह देखने को मिला। गोपाल रविदास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक जनता की मांगे पूरी नहीं होती ये प्रदर्शन जारी रहेगा। अपने अभिभाषण के दौरन उन्होंने जनता की परेशानियाँ को साझा करते हुए कहा कि रास्ता नहीं होने के करण जनता 10 से 15 किमी लंबा घूम के जाना परता है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुमटी न होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ती  है। गोपाल रविदास ने सरकार से अनुरोध किया कि स्टेशन पर एक रेलवे गुमटी बनाकर जनता के लिए ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण कराया जाए। जिसे आज उनकी मांगे पुरा हुआ lउन्होंने अपने अभिभाषण के दौरन उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक जनता की मांगे पूरी नहीं होती ये संघर्ष जारी रहेगा। जान चली जाए पर जनता के लिए उनकी लड़ाई नहीं रुकेगी ।


    आज रेलवे ब्रीज कि मांग पुरा होने पर स्थानीय लोगो मे काफी ख़ुशी और उल्लास देखने को मीला।

         इस संघर्ष मे माननीय विधायक के साथ मसौढ़ी विधायिका रेखा देवी,भाकपा माले नेता मोहन जी, हरेंद्र दास,सतेंद्र दास,रामनुज सिंह, दीना ठाकुर नागेश्वर पासवान, रेखा देवी बाढू, पप्पू चंद्रवंशी, उदय, सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments