बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरे।
श्याम रजक का जनसंवाद यात्रा,ग्रामीण काफी उत्साह के साथ किया भव्य स्वागत
पुनपुन प्रखण्ड:जनसंवाद यात्रा के तीसरे दिन पुनपुन के पंचायत पारथु में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक द्वारा पारथु, चकपिपरा, टिकईचक, तुलसीचक, देकुली एवं बेलदारीचक टोला सहित दर्जनभर गांवों में सभी समाज के लोगों से सम्पर्क
स्थापित कर सूबे की मुखिया नीतीश कुमार द्वारा विकास कार्यों एवं योजनाओं का आमजनों से फीडबैक लिये। श्याम रजक द्वारा ग्रामीणों की मांग को अपने स्तर से विभाग को अवगत कराकर बिजली, पानी, शिक्षा तथा स्थानीय कार्यो को तत्काल पदाधिकारीगण को फोन पर बात कर निष्पादन कर दिया गया एवं बचे हुए समस्याओ को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।साथ ही आमजनों के समस्याओं को पूरा करने हेतु सबंधित विभाग के पदाधिकारी को अवगत करा रहे है। मत्स्यपालन करने वाले लोगो ने अपनी समस्याए बताई जिन्हें जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिए। श्याम
रजक द्वारा जदयू के कार्यकताओं सरकार के द्वारा किये विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी जन-जन तक संदेश पहुचाने की जरूरत है। ताकि योजनाओं के प्रति आमजनों में जागरूकता पैदा कर आमजन ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सके। आमजनों का किसी भी कार्यो में परेशानी है तो वह कार्यकर्ता या स्वयं मुझसे से साक्षा करें। आमजनों से जुड़ी हर समस्या का समाधान कराने का काम किया जाएगा। गांव में बुनियादी समस्याओं को हल कराने का प्रयास किया जाएगा। बिहार को आत्मनिर्भर एवं विकसित बिहार बनाने के लिए सरकार हर क्षेत्र में जनता के लिए कार्य कर रही है एवं हर क्षेत्र में विकास हो रही है।आप सभी का ऐसे ही जनता का स्नेह एवं सहयोग मिलता रहे तो अगले पाँच से दस वर्षों में अपना बिहार विकास के मामले में देश मे प्रथम स्थान पर हो सकता है।पंचायत यात्रा में जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सहनी, पारथु पंचायत अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद, ओम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, योगी सिंह, मनीष कुमार,अनिल यादव, शम्भू मुखिया, कुश सिंह, राकेश रंजन, राकेश यादव, पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार गुप्ता, मुनचुन, सचिन यादव सहित पंचायत के सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे।
ब्रेकिंग अन्य ख़बर ..दिल्ली के नये मुख्यमंत्री आतिशी ने पदभार ग्रहण किया...
0 Comments
Thanks to comment