बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरे।
जय श्री राम का नारा लेकर असमाजिक तत्वों ने मजदुर और ड्राईवर को मारपीट कर मवेशी लूटा
पटना: फुलवारीशरीफ विधायक ने बताया कि जय श्री राम का नारा देकर भाजपाई के
लोगों ने 04.09.2024 को फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव चौक पर 28 दुधारू गाय और 12 गाय के बच्चों को मजदूरों को घायल कर उसके मवेशी लूट लिया गया |
घटना सुनकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास तत्काल ही अपने दलबल के साथ दौड़ा किया | और घायलों से थाना में मुलाकात की,थाना अध्यक्ष को केस दर्ज कर असमाजिक तत्वों क़ो गिरफ्तार करने का आदेश दिया l
विधायक ने बताया की भाजपा जदयू राज्य में बजरंग दल और भाजपा के लोगों का मनोबल बढ़ा दिया हैं lजिसका परिणाम हैं की आये दिन दलित और मुस्लिमो क़ो टारगेट कर इनके ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं | कहीं दलितों को भाजपाई गुंडे मुंह में पेशाब करना महिला और बच्चियों के साथ छेड़खानी और बलात्कार करना, अल्पसंख्यकों मुस्लिम समझ कर मोब्लिचिंग की घटनाये, तो कहीं मवेशी खरीद बिक्री में लगे मुस्लिम समुदाय को गोउ रक्षा के नाम पर दुधारू गाय भी लूट रहे हैं l जिसका ताजा उदहारण फुलवारी शरीफ की घटना हैं l इन सभी घटनाओं में बजरंग दल के गुंडे शामिल हैं और भाजपा का राजनितिक संरक्षन प्राप्त हैं, पुलिस प्रशासन FIR के बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं कर रही हैं | फुलवारीशरीफ घटना स्थल और पीड़ित से मिलकर लौटते ही प्रेस व्यान जारी कर विधायक गोपाल रविदास ने बताया की आदमपुर नौबतपुर पटना जिला निवासी इसराफिल आलम पिता इसरार आलम दिनांक 04.09.2024 के लगभग 2 बजे रात्रि में 12 चक्का ट्रक जिसका न०-BR33GB 8487 हैं, से 28 दुधारू गाय तथा 12 बच्चा मेला में बिक्री के लिए ले जा रहे थे | उनके पास खरीद बिक्री का लायसेंस भी था l फुलवारीशरीफ चौक जैसे ही पहुची घात लगाये 20 की संख्या में पूर्व से असामाजिक तत्वों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्रक पर रोड़ेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया,जिसमे सवार गाड़ी ड्राईवर निशार ने गाड़ी से कूदकर अपना जान बचाई, गाड़ी के रुकने पर जय बजरंगवली का नारा लगाते हुए असामाजिक तत्व ट्रक को टमटम पड़ाव के तरफ ले गए, और वही पर सारा मवेशी को लुट कर भागे तथा ट्रक पर रहे दो मजदुर इसराईल एवं राजेंद्र सभी आदमपुर नौबतपुर के रहने वाले हैं, सभी को बुरी तरह जख्मी कर भाग गए, उनके पास दो मोबाइल जिसका नंबर ना मालूम साथ में 15 हजार रुपया लूट कर ले गए, हल्ला होने पर आस पास के मुहल्ला वासी घायल मजदुर की जान बचाई, मवेशी मालिक की तरफ से एक मुकदमा की गई हैं, तथा गुंडों की विडियो कराई गई है, विधायक रविदास ने राज्य सरकार से इस संबंध में संलग्न अपराधियों की गिरफ्तारी कर साम्प्रदायिक माहौल बिगारने तथा बजरंग दल के कार्यकर्त्ता को गिरफ्तार करने और मवेशी मालिक को सभी मवेशी लौटाने और घायलों को सरकारी स्तर पर इलाज कराने की व्यवस्था हो,साथ में उन्होंने कहा की मवेशी का रोजगार करने वाले को सुरक्षा मुहया कराई जाय,ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो |
0 Comments
Thanks to comment