विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में संपन्न

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे। 

  विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में संपन्न 


फुलवारिसरीफ:शोरमपुर उच्च विद्यालय 10+2 मे विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ l बैठक मे स्थानीय विधायक के साथ समिति के सचिव सुरेंद्र कुमार (प्रधानाचार्य ),वरिष्ठ शिक्षक मो० अमिरुल हक, शिक्षाप्रेमी


परमेश्वर दयाल, महिला सदस्य पूनम कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे l विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक मे विकास कार्यों की समीक्षा की गई l जिसमे विद्यालय मे विकास कार्यों मे की गई खर्च का लेखा-जोखा लिया गया l विद्यालय विकास कोष की राशि से पंखा, ट्यूब लाइट,वायरिंग, वर्ग कक्षा की मरम्मती, टेबुल, कुर्सी, अलमीरा, म्यूजिक सिस्टम,कंप्यूटर,विद्यालय का रंगन-रोगन सहित अन्य कार्यों मे खर्च की गई  l 

         गुरुवार की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की आवश्यकता है जिसे समिति के सदस्यों ने 50 बेंच बनाने के प्रस्ताव रखा है,स्टाफ के लिए बाथरूम की व्यवस्था करने, विद्यालय में डिजिटल बोर्ड लगाने के साथ ही साथ विद्यालय के अंदर मैदान की रखरखाव साफ सफाई करने तथा विद्यालय में दो चापाकल की व्यवस्था करने की भी प्रस्ताव मंजूर  lप्रबंध समिति के सदस्यों ने सवाल किया कि स्कूल का बिल्डिंग और खेल मैदान की घेराबंदी कब होगी विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के मैदान और बिल्डिंग के लिए टेंडर हो चुका है जल्द से जल्द आपका नया भवन और खेल मैदान की घेराबंदी होगी तदुपरांत विधायक ने स्कूल के तमाम छात्राओं से परिसर मैदान में एक साथ मिले और स्कूल संबंधी पढ़ाई खेलकूद ड्रेस आदि के बारे में जानकारी ली और विधायक ने अगले वर्ष पटना के शिक्षा पदाधिकारी से प्रस्ताव रखेने की बात, शोरमपुर  हाई स्कूल में ही वार्षिक खेलकूद संपन्न किया जाए जिस पर सभी छात्राएं उत्साहित होकर विधायक को धन्यवाद दिया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं ।       

        बैठक उपरांत स्थानीय विधायक ने ग्राम अधपा निज़ामपुर मे ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना और उसका तुरंत ही निदान किया l स्थानीय ग्रामीणों ने अधपा महादलित टोला मे सामुदायिक भवन बनाने की मांग किया l जिसपर विधायक ने बताया की सामुदायिक भवन का निर्माण पहले ही अनुसंसा कर दिया है lजल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा l साथ ही साथ निजामपुर हाई स्कूल के रखरखाव की व्यवस्था की जानकारी ली और समस्याओं को स्कूल के प्राचार्य से जानकारी लिए और पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अवगत कराया l जिसे दोनों पदाधिकारी ने तत्काल ही पानी की समस्या को दूर करने के आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments