फुलवारी शरीफ मे 407वें उर्स मेले मे खानकाह ए मुजीबिया चादरपोषी करने पहुँचे विधायक - गोपाल रविदास

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे। 

फुलवारी शरीफ मे 407वें उर्स मेले मे खानकाह ए मुजीबिया चादरपोशी करने पहुँचे  विधायक - गोपाल रविदास 


पटना/फुलवारीसरीफ इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर फुलवारी शरीफ के खानकाह ए मुजिबिया दरगाह पहुंचकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने की चादरपोशी तथा प्रदेश और देश में आपसी सौहार्द ,भाइचारा कायम रहने की दुआ मांगी| साथ ही विधायक गोपाल रविदास ने शीश महल में आयोजित जियारत कार्यक्रम में भी शामिल होकर मुए मुबारक की जियारत की और लोगों को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी,उन्होंने हजरत मुहम्मद क़ो याद करते हुए इस खास पर्व की विशेषता बताई और इस्लाम धर्म के प्रचार मे नबी के योगदानो का भी जिक्र किया. विधायक रविदास ने बताया की इस्लाम धर्म के प्रवतर्क और अंतिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के मु- मुबारक (पवित्र बाल ,नख व अन्य समान )सात सौ वर्ष पहले भारत आए और खानकाह मुजिबीया


फुलवारी शरीफ में तीन सौ वर्ष से सुरिक्षत रखा गया है . उन्होंने बताया की हर साल जायरीन क़ो उनका जियरात कराया जाता है | 

तीन दिवसीय उर्स मेले को लेकर श्रद्धालुओं की फुलवारी शरीफ के इस प्रचलित दरगाह पर आज आखरी दिन लोगो की भीड उमड पड़ी है ।देश- विदेश से सैलानियों का जमावड़ा मेला में पहुँच रहे है।

    चादरपोषी के मौके पर माननीय विधायक के साथ राजद नेता कौशल खान, गोल्डन खान,इंजीनियर अफताब आलम,सलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद लड्डू, साधुसरण,निजी सहायक संजय रविदास,मोहम्मद अफताब सहित कई लोग उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे खानकाह ए मुजिबिया  की चादरपोशी  Latest news


Post a Comment

0 Comments