बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी की खबरे..
ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की पैर कटा मौके पर हुईं मौत
पटना -गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन एवँ नवनिर्मित जट डुमरी जंक्शन के समीप अप लाइन में ट्रेन में चढ़े व्यक्ति की संतुलन बिगरने से गिरकर हुईं मौत,पोल संख्या 14/32 एवं 14/31 के पास की घटना,मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के मलहचक निवासी विनोद पासवान पिता -दुर्गा पासवान के रूप में की गईं है,
बताया जाता हैँ की शुक्रवार को पुनपुन के मनोरह से पुनपुन से ट्रेन से अपने घर जहानाबाद जा रहें थे, तभी घटना घट गईं कथित तौर पर बताया जा रहा था की नगरपंचायत पुनपुन के मनोरह अपने बहन के घर से जा रहें थे जहानाबाद मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष,रेल पटरीयों के समीप मृतक की शव देख लोग जमा होने लगे देखते ही देखते काफ़ी भीड़ जमा हो गईं ,फिर लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना उपरांत तुरन्त पहुंची पुलिस रेलवे की क्षेत्र में घटना के कारण पुलिस ने जीआरपी को सूचना दी ,सुरुआत में तो पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन धीरे- धीरे तस्वीर से पहचान हुईं उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते स्वजन पहुँचे, मौके पर तारेगना जीआरपी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तारेगना ले गईं,पोस्टमार्टम और सिनाख्त एवं कागजी प्रक्रिया के लिए...
0 Comments
Thanks to comment