Masaurhi aarybhat chetna manch
आर्यभट चेतना मंच एवँ नशा मुक्त यूथ बिग्रेड द्वारा मसौढ़ी स्टेशन के आस पास में अलाव जलाया गया जिससे लोगो को मिली ठिठुरन से राहत।
ठंड से राहत |
पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़: मसौढी स्टेशन परिसर में हर साल की की तरह इस इस साल भी आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्त युथ ब्रिगेड के द्वारा लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया गया नशा मुक्त एवं आर्यभट्ट चेतना मंच के डॉ सुनील कुमार गावस्कर ने कहा कि हम बीते 1 सालों से गरीब एवं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचने के लिए जगह जगह पर मैं और मेरे
साथियों द्वारा अलाव जलाया जाता है उन्होंने कहा कि आज इसकी शुरुआत स्टेशन परिसर से हुई हैं आने वाले 2 महीनों में लगातार हमारे साथियों द्वारा और जगहों पर व्यवस्था की जाएगी।और उन्होंने कहां की सभी संगठन
अलाव जलाते हुए हुए टीम के लोग एव ठंड से राहत |
को इस ठंड में गरीबो की मदद के लिए आगे आना चाहिए इस कार्यक्रम में टुनटुन शर्मा बासुकीनाथ नाथ डॉ सुनील कुमार गावस्कर भोला पांडे धनंजय चौधरी शिव सुंदर सुनील , विकास , एवं अन्य टीम मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment