ट्रक ने बाइक सवार को कुचला उग्र लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले।

 Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   ,

Health   covid19  // पटना से सटे पटना मसौढ़ी 

सड़क में दर्दनाक हादसा ,हादसे में एक कि मौत दो घायल ,गुस्साए लोगों ने ट्रक को किया आग के हवाले।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates   

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )


ब्रेकिंग ख़बर :(दर्दनाक हादसा पटना से सटे बैरिया के पास)



 ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 



घटना के बाद भड़के लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। घटना पटना जिले के गोपालपुर थाना इलाके की है। जहां मसौढ़ी-पटना मुख्य मार्ग स्थित बैरिया के समीप ड्यूटी करके घर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 




मृतक की पहचान गौरीचक के अलावलपुर निवासी बिभूति कुमार उर्फ करू सिंह के रूप में हुई है। 

घायल हुए हादसा में◆

पिता अनेक सिंह ।

घायल---कृष्णा सिंह का लड़का 

घायल-- घनश्याम सिंह का लड़का 

तिनों  ग्राम अलावलपुर थाना गौरीचक जिला पटना ।

{{पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ }}

घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। घटना से भड़के लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

@मसौढ़ी में विपक्षी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन।

   

Post a Comment

0 Comments