Punpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 // पटना से सटे पटना मसौढ़ी
तारेगना रेलवे गुमटी के पास सड़क ओवर ब्रिज का निर्माण की जानकारी आरटीआई कर मांगी -जाप प्रधान सचिव :-विशाल केसरी
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
मसौढ़ी-
विशाल केशरी ने लगाया आरटीआई मसौढ़ी तारेगना रेलवे गुमटी पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का पूरा विवरण G.M महाप्रबंधक रेल, पथ निर्माण विभाग से पुल के निर्माण कार्यों से जुड़ी सारी जानकारी का मांग उस सूचना के अधिकार से मांगा है।
प्रधान सचिव :विशाल केशरी RTI दाखिल की |
केसरी ने बताया कि हमने पिछले महीने 26/6/ 2021 को पत्र के माध्यम से इसकी मांग की थी । पर ऐसे पदाधिकारी के हिटलर शाही रवैया का घोर निंदा करते हुए हमने आरटीआई लगाया है, और यह हमारा जानना अधिकार है ।
केशरी ने शक जाहिर करते हुए कहा की पुल के डीपीआर के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है ।अंतिम सांस तक यह लड़ाई लड़ने को तैयार हैं हम सरकार से भी मांग करते हैं कि इस पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करें अन्यथा यह संविधान का हनन होगा और आम आदमी के अधिकार की हत्या होगी यह कदापि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारी पार्टी इसके लिए आंदोलन करने के लिए तैयार है। अगर हमारी मांग की गई
जानकारी नही पूरी होती है तो आंदोलन के लिए हमारी पार्टी हमेशा तातपर्य है साथ ही हमारा अधिकार और हम मसौढ़ी वासी का हक भी है जानने का।
अन्य बड़ी खबरें:-
बढ़ती कीमत पेट्रोल -डीजल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पेट्रोल डीजल पर टैक्स में कुछ कटौती के लिए निर्णय लिए जाएंगे।
1 Comments
NICE
ReplyDeleteThanks to comment