कार और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर मौके पर दो की दर्दनाक मौत

Punpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   ,

Health   covid19  // स्वीप डिजाइयर कार   और ट्रैक्टर की ट्रॉली में  भीषण टक्कर  दो की मौके पर ही मौत /परिजनों एवँ आस पास में छाई मातम ,सड़क SH78 बिहटा सरमेरा पथ पर घटी घटना ।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates   

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )

पटना से सटे पुनपुन थाना अंतर्गत (लखना) घोड़दौर स्थित SH78 बिहटा सरमेरा पथ पर स्वीप कार भयंकर सड़क हादसा का शिकार बना दो युवाओं ने जान गवाई है आज शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजें बेलदारीचक की ओर से जटडुमरी के ओर आ रही स्वीप कार का ईट लदे खड़े ट्रैक्टर मे जोड़दार टक्कर हो गई जिसमे जहानाबाद


के अमीरगंज ग्राम निवासी शिवजी पासवान का 27 वर्षीय पुत्र दिपक कुमार एवं बेलदारीचक निवासी विजय पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार दो युवाओं की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई घटना की खबर सुन कर परिवार मे कोहराम मच गया सरकारी मुआवजा राशि को लेकर रोते बिलखते परिजन ने सड़क जाम किया इस घटना की सूचना पुनपुन थाने को दी गई पुनपुन थाना ने फौरन घटनास्थल पर

पहुचकर समीक्षा करते हुए शव को कब्जे में लिए ,वहीँ एक युवक कार के अंदर ही दबा रह गया फिर उसे कार की कुछ भाग को गैस वेल्डर मशीन द्वारा कार के गेट और ऊपरी सतह काटकर शव बाहर निकाला गया,वहीँ धीरे धीरे घटना स्थल पर भीड़ लगने लगी और चारो ओर चीख पुकार मच गई, वही मृत शरीर को लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए  भेजे गए पुनपुन अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने कहा है कि बेलदारीचक निवासी मृतक परिजन को 4 लाख का सरकारी सहायता राशि चेक दिए गए हैं वही

जहानाबाद निवासी मृतक परिजन की सरकारी सहायता राशि की कागजी प्रक्रिया चल रही है उन्हे भी एक दो दिन मे दे दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments