पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 // गुरुपूर्णिमा पर चारो ओर भक्तमय वातावरण बना रहा / वहीँ मसौढ़ी के लखीबाग में भक्त परिवार द्वरा विशेष सत्संग -भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ /मसौढ़ी ख़बर)
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लखीबाग ठाकुरवाङी मसौढी में भक्त परिवार द्वारा एक विशेष सत्संग-भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गीता रामायण का सामूहिक पाठ
हुआ एवं संतो भक्तों द्वारा गुरु महिमा पर प्रकाश डाला गया। गुरु नाम है ज्ञान का शिष्य सीख ले सोय। ज्ञान मर्म जाने बिना गुरु और शिष्य न कोय ।
"वक्ताओं ने कहा कि गुरू शरीर नहीं होते बल्कि गुरु का अर्थ ज्ञान है '' इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख भक्तों में गीता प्रवाचक विश्वरंजन, बाल व्यास श्रवण आनंद, मानस प्रवक्ता रामचंद्र बाबा, आचार्य प्रमोद पांडेय, गुड्डू पाण्डेय, सीता देवी,
मीना देवी, रेणु देवी सहित बहुत से भक्त सत्संगी उपस्थित हुए । सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि इस ठाकुरवाङी में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सामूहिक रूप से सुंदरकांड और भगवत गीता का पाठ होगा।
खबरें कुछ अलग....
(पुनपुन प्रखंड)माले कार्यकर्ताओ ने 15 सूत्री पत्र स्वास्थ्य केंद्र पुनपुन प्रभारी अजय कुमार को सौपी। स्वास्थ्य सेवा में बेहतर और दुरस्त करने एवं हाजरी उपस्थिति बोर्ड और मेडिसिन की उपलब्धता समय पर एम्बुलेंस सेवा एवँ अन्य।
0 Comments
Thanks to comment