पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , :: कुम्हार जाति (प्रजापति के युवाओं को सशक्त बनाने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन पटना में की गई ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates rrb
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
पटना /बिहार
बिहार कुम्हार समन्वय समिति युवा मंच के तत्वाधान में जजेस कॉलोनी बेली रोड में प्रजापति युवा मंच को सशक्त बनाने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।मौके पर सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
पटना :- रविवार दिनांक 8 अगस्त 2021 को बिहार कुम्हार समन्वय समिति युवा मंच के तत्वाधान में जजेस कॉलोनी बेली रोड में प्रजापति युवा मंच को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैमूर के मुखिया जय शंकर बिहारी तथा संचालन जिला अध्यक्ष रोहतास श्री पिंटू गुरुजी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रजापति समाज से आने वाले युवा नेता एवं जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश सचिव प्रोफेसर डॉ शशी भूषण कुमार ने भी शिरकत कि। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए डॉ शशी भूषण कुमार ने कहा कि 1931 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन बिहार (उड़ीसा सहित) में कुम्हार समुदाय के लोगों की कुल जनसंख्या लगभग 6 लाख थी जो कि वर्तमान में अति पिछड़ा समाज के अंतर्गत आने वाले मल्लाह, कहार, धानुक, बढई, नाई आदि समुदायों की जनसंख्या से अधिक थी मगर फिर भी यदि राजनीतिक हिस्सेदारी की बात की जाए तो आज इन समुदायों की अपेक्षा कुम्हार समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व आजादी के 75 वर्षों के बीतने के बाद भी प्रदेश में शून्य ही रहा है जो कि पूरे समाज के लिए आज एक गंभीर चिंता का विषय है। प्रदेश में आज कुम्हारों कि समाजार्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है जिसका एक मुख्य कारण राजनीतिक क्षेत्र में इस समाज का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाना ही है। इसलिए आज आवश्यकता इस बात की है कि समाज के सभी युवा वर्ग इस मंच के माध्यम से एकजुट होकर इस दिशा में एक संगठित प्रयास करें। मौके पर इस गोष्ठी में प्रोफेसर प्रमिला प्रजापति, चेयरपर्सन, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्रीमती लक्ष्मी देवी, जदयू नेत्री शिवरानी देवी, भाजपा प्रदेशमंत्री श्रीमती शीला प्रजापति, प्रोफेसर (डॉ) कामेश्वर पंडित, समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री दानी प्रजापति, महामंत्री श्री चंद्र भूषण पंडित और युवा जदयू नेता रोहन रॉक्स ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।
अन्य बड़ी ख़बर....
बिहटा में स्वर्ण व्यवसाय से लाखों की लूट एवँ गोलियों से की बौछार अपराधी फरार,व्यवसाय की हुई इलाज के दौरान मौत..सूत्र
0 Comments
Thanks to comment