पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , : अगस्त क्रांति /समाज सेवकों द्वारा वीर सपूत रामगोविंद सिंह एवँ रामानन्द सिंह की प्रतिमा पर फूल-मालार्पण नमन की और वीर सपूत की इस बलिदान के लिए आज भी पुनपुन वासी गौरवान्वित महसूस करते हैं।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates rrb
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन के दो युवा छात्र भी थे
भारत छोड़ो आंदोलन में सात युवा स्कूली छात्र के एक छोटा सा समूह ने पटना सचिवालय पर 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ में भारत माता की जय घोष के साथ झंडोत्तोलन के दौरान सात वीर सपूतों ने शहादत दी थी,उस समय तत्कालीन ज़िलाधिकारी डब्लू जी आर्थर ने अंग्रेज पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया था इतिहास के पन्नो पे दर्ज है कि उस समय अंग्रेजों ने नौजवान वीर सपूतों पर तेरह या चौदह गोलियाँ चलाई गयी थी इस गोली काण्ड में सात छात्र शहीद हुए और लगभग पच्चीस अन्य छात्र भी घायल हुए थे 11 अगस्त 1942 को पटना
सचिवालय गोलीकाण्ड ने बिहार में आंदोलन को काफ़ी उग्र कर दिया था इस गोलीकाण्ड में सात शहीद में से 2 शहीद हमारे पुनपुन क्षेत्र के
वीरो को नमन करते हुए -बंटी कुमार चन्द्रवंसी |
सहादतनगर फैजल चक निवासी शहीद रामानंद सिंह व दशरथा निवासी शहीद रामगोविंद सिंह भी थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 अप्रैल 2015 को दोनो वीर शहीदों के याद में शहीद स्मारक पार्क के निर्माण पुनपुन में कराया था,
इन वीर शहीदों के नाम पर ही पुनपुन घाट होल्ट के सटे ठीक पश्चिम भाग में +2 विद्यालय है । उस के पास में ही एक सुसज्जित पार्क भी जहाँ पर लोग टहलने आते हैं ,किसी त्योहार के दिनों में कुछ भीड़ भी बढ़ जाती थी लेकिन कोरोना कि वजह से सुनी पड़ी है शहीद स्मार्क पार्क ,पुनपुन से लगभग 2.5किलोमीटर पर उतर की ओर एक पटना-गया रेलखण्ड पर महुली हॉल्ट नामकरण भी शहीदों नाम पर ही हुआ है कथित तौर पर कहा जाता है।
अंतरास्ट्रीय पितृ पक्ष मेले में आये हुऐ श्रद्धालुओं के लिए शहीद स्मारक पार्क आकर्षक का केंद होता है वहीँ कुछ श्रद्धालु जो पूर्वोत्तर ,सीमांचल,नेपाल ,इन क्षेत्रों से आने वाले कुछ समय विराम भी करते हैं और इन वीर शहीदों की याद भी करतें है।
उन शहीदों के शहादत दिवस के अवसर पर आज यानी बुधवार 11 अगस्त 2021 को पुनपुन पार्क में आदमकद प्रतिमा पर वीर शहीद की भगनी निवेदिता सिन्हा पति विनोद कुमार फूल-माला अर्पण कर हाँथ जोड़ नमन की साथ ही मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी अनील कुमार सिन्हा, पुनपुन अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ,पुनपुन बीडीओ शैलेश कुमार केशरी ,पुनपुन थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह साथ ही समाज सेवक मधुसुदन सिंह,मनीष कुमार, सुदामा मिश्रा ,बंटी कुमार चन्द्रवँशी,मुखिया सतगुरु प्रसाद,अंजनी सिंह शत्रुध्न पासवान,ओम सिंह समेत अन्य सैकड़ो समाज सेवकों द्वारा पुष्पांजलि कर शहीदों के प्रति नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
अन्य खबरें ... पटना ,पुनपुन,मसौढ़ी आस पास में होगी वर्षा साथ ही पुनपुन नदी की जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है।
0 Comments
Thanks to comment