ब्रेकिंग ख़बर पिपरा थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में एक युवक डूबा नहाने के दौरान /फिलहाल खोजबीन जारी

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // 

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates rrb  

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़


नहाने के दौरान पुनपुन नदी में डूबा 

मसौढी अनुमंडल के

पुनपुन प्रखंड क्षेत्र  पिपरा थाना अंतर्गत पार्थु पंचायत के ग्रामसहबाजपुर रहने वाले सन्तोष यादव के पुत्र लगभग 15 वर्ष राजा कुमार  पुनपुन नदी में नहाने सुबह में गया था नहाते वक्त गहराई में चले जाने से नदी में डूब गया वहीँ काफी व्यक्त  हो जाने के बाद जब घर नही पहुंचा तो परिजन ढूंढने लगे वहीँ कुछ लोगों ने बताया कि पुनपुन नदी में नहा रहा था 


जब पुनपुन नदी में डूबने की ख़बर मिली तो खोजबीन शुरू हुआ ,जब कुछ पता नही चल पाया तो फौरन पिपरा थाने को सूचना दी गई मौके पर पुलिस दलबल के  साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की  और SDRF पटना टीम को सूचना देकर बुलाई गई लगभग दोपहर 1 बजे के करीब गोताखोर की टीम पहुंची तो उनके पास पेट्रोल नही थी जिससे विलम्ब हो रहा था वहीँ मौके पर जिला परिषद नीलम देवी के पुत्र पंकज कुमार ने 2500₹ पचीस सौ रुपये नाविक गोताखोरों को दिए तब जाकर गोताखोरों ने नदी  में  सर्च ऑपरेशन शुरू की काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नही चल पाने के बाद फिर से


लगातार कोशिश की गई गोताखोरों द्वारा मगर नदी की तेज धार और उफनती नदी में पता लगा पाना मुश्किल हो रहा था ,वहीँ दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने 4लाख मुवाज़े की मांग करने लगे तो पुनपुन अंचलाधिकारी ने दूरभाष द्वारा बोला कि जबतक डूबे हुए व्यक्ति या  शव बरामद नही होती है मुवाज़े कि प्रक्रिया नही की जा सकती हैं ,सन्तोष यादव जो सहबाजपुर के रहने वाले हैं वर्तमान में सरपंच भी हैं बेटे की डूबने की ख़बर सुनकर स्तब्ध हो चूकें हैं।

SDRF की टीम लगातार प्रयास कर रही है नदी में ढूंढने की।आस पास के पंचायतो के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं उनके द्वारा भी काफी प्रयास की जा रही है नदी में ढूंढने की ।

शव को  बरामद नही किया गया है फिलहाल कल गुरुवार को फिर से खोजबीन जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments