पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , पुनपुन नदी में एक वृद्ध महिला की डूबने की आशंका- गोताखोरों एवँ पिपरा थाने की पुलिस सूचना पाकर पहुंची और खोजबीन में जुटी ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के उफरौल गांव के समीप नदी में हाँथ मुँह-पैर धोने गई
महिला डूब गई। जब नदी किनारे उसका चप्पल मिला तो उसके परिजनों को महिला के डूबने की आशंका हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन शव बरामद नही हो सका। उफरौल गांव निवासी देवंती देवी( 70 वर्ष) का घर नदी के पास ही स्थित है। वह नदी तट पर पर गई थी लेकिन जब देर तक वह वापस नही लौटी तो उसके परिजन उसे ढूंढने लगे । नदी तट पर महिला का सिर्फ चप्पल दिखा। जिससे डूबने की आशंका हुई। सूचना पर पीपरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में महिला के शव की तलाश शुरू हुई ,पीपरा एसएचओ साकेन्द्र कुमार ने बताया कि देर शाम तक महिला का शव बरामद नही हो सका था।
वृद्ध महिला की परिजन लगातार चारो ओर ढूंढने की प्रयास करते रहे।वहीँ कुछ कथित तौर पर कहा जा रहा था कि घरेलू कलह की वजह से नदी में कूदने की बात।
अन्य ख़बर...
पुनपुन के पास पुलिस को देख बढ़ाई कार की रफ्तार हब्बीपुर के पास सड़क NH83 के बगल गढ़े में पलटी कार
0 Comments
Thanks to comment