पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , विकास के नाम पर विनास न हो जाये :-विशाल केसरी जाप नेता
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
मसौढ़ी..की ख़बर.....
मसौढ़ी तारेगना दक्षिण रेलवे गुमटी के निर्माणाधीन आरओबी 21 के एलाइनमेंट में
बदलाव के कारण रोड के सेंटर लाइन से हटकर 50 फीट उत्तर के तरफ कर दिया गया मेन रोड के उत्तर वाले लोग गुमटी मोर से रजिस्ट्री ऑफिस तक बुरी तरह प्रभावित होने के कारण स्थानीय लोगों के विरोध पर, रेल अभियंता बिहार सरकार के असैनिक अभियंता स्थल निरीक्षण करने आए! उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह एलाइनमेंट में बदलाव किया जाएगा और कम से कम छती में पूल बनाया जाएगा । स्थानीय लोगों में पुल को लेकर काफी रोस है, उनका कहना है कि सड़क के सेंटर लाइन से एलाइनमेंट होना चाहिए!
जाप नेता सह व्यवसायसंघ के सचिव विशाल केशरी ने इंजीनियर से बातचीत करने के दौरान कहाँ की मैं ROB का विरोध नहीं कर रहा हूँ!
((मसौढ़ी में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है))
((अभियंता रेल टीम में कार्यपालक वेदप्रकाश, जेई राजेश कुमार,ब्रिज निर्माण के इंजीनियर मो० खुर्शीद करमुदिन एवं अन्य तकनीकी दल के लोग आए जिसे दुकानदार एवँ अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों ने घेराव करते हुए अपनी परेशानी बताई।))
इसके निर्माण के बाद ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भुगर्व में जल प्रदूषण, मानव जीवन में अस्थामां, हैजा, जैसे गंभीर, रोग से ग्रसित होने का खतरा है!
मसौढ़ी के व्यवसायियों के लिए उचित नहीं और मसौढ़ी के व्यापारी का बसा बसाया बाजार उजड़ जाऐगा और लोग सड़क पर आ जाऐगे लगभग हजारों हजार लोगों का रोजी रोटी का सवाल है,इससे एक बड़ी आबादी प्रभावित होगें ।
केशरी ने अभियंताओं का आभार प्रकट करते हुए रेल,पुल और राज्य सरकार के अभियंताओं को प्रसताव भी दिया की वर्तमान ROB को RUB में स्थानांतरण कर RUB का स्थान डांक बंगला रोड़ के सामने बनाया जाए और प्रसतावित ROB का निर्माण सरवां गुमटी पर किया जाए।
इससे मसौढ़ी बाजार सुरक्षित और विगत 50 वर्षो तक जाम से निजात मिलेगी
पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर ,डेहरी, दरियापुर इत्यादि ग्रामीण सेंटरों पर टिका ग्रामवासियों ने लगवाई।
अन्य खबरें.... बाढ़ ग्रस्त का जायजा लेने पहुंचे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव को लोगों ने घेरा विकास की हालत को लेकर
धनरूआ
0 Comments
Thanks to comment