पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , केबल सस्पेंसन ब्रिज- घटिया समाग्री ,मिट्टी युक्त बालू,सीमेंट की क्वालिटी एवँ अन्य वस्तुओं में गड़बड़ी ,
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
पटना से सटे -
पुनपुन में लक्ष्मण झूला निर्माण में सही गुणवत्तापूर्ण सामग्री न होने से लोगों में चिंता
मुख्यमंत्री के ड्रिम प्रोजेक्ट लक्षमण झुला (केबल स्पेन्शन ब्रिज) के निर्माण में घटिया सामाग्री का हो रहा इस्तेमाल पुनपुन वासियों ने उठाये सवाल।
बिहार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा 2 मार्च 2019 को शिलान्यास संपन्न हुआ था जिसमे मुख्य अतिथि बिहार उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी विशिष्ट अतिथि भारत सरकार ग्रामीण कार्य राज्य मंत्री श्री राम कृपाल यादव अध्यक्षता बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव श्री श्याम रजक श्री नीरज कुमार एवं नवल किशोर यादव मौजूदगी थे केबल सस्पेंशन ब्रिज
अंतर्राष्ट्रीय पिण्डदान स्थल पुनपुन में 51 करोड़ की राशि से बन रहे मुख्यमंत्री के ड्रिम प्रोजेक्ट लक्षमण झुला (केबल स्पेनशन ब्रिज) के निर्माण में ठिकेदार द्वारा बेहद ही घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जमें हुए सिमेंट, मिट्टी युक्त बालु एवं गंदे गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आश्चर्य की बात ये है कि संबंधित पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।
वहीँ इस घटिया सामग्री को देखकर कुछ समाजिक कार्यकर्ता को काफी दुःखित हुए
सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन सिंह
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार एवँ अन्य समाज सेवकों और पुनपुन वासियो ने सवाल उठाया है।अब देखने वाली बात यह है कि इस पर जांच होने के बाद दोषियों पर कब कार्रवाई की जाती है।
अन्य ख़बरों के लिए जुड़े रहे पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ ....
Breaking.. मौसम विभाग की चेतावनी 9से 14 अगस्त तक वर्षा होने की है सम्भवना।
0 Comments
Thanks to comment