पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
मसौढ़ी पुनपुन ...
मसौढ़ी अनुमंडल के पटना-गया मार्ग (एनएच-83) के पुनपुन थाना स्थित कामेश्वर सिंह चौक के
नजदीक शुकवार की शाम दो किन्नरों को एक मुर्गा दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गयी.बाद में दुकानदार अरविंद उर्फ गेड़वा पासवान ने दुकान में रखा एक डंडे से जमकर पिटाई कर दी.जिससे दोनों किन्नर जख्मी हो
गये.इधर जख्मी दोनों किन्नर अपने शरीर के सारे कपडे उतार सड़क पर नंगे हंगामा करना शुरू कर दिया।इतना ही नही उन्होने फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया.इसबीच उनके इस रवैये को देख मुर्गा दुकानदार समेत आसपास के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद कर फरार हो गये.इधर इस तमाशा को देखने के लिये सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. जिससे पटना-गया सड़क कुछ देर के लिये जाम हो गयी.बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किन्नर को समझा बुझाकर थाना लेकर आ गयी।
अश्लील हरकत (अभद्रतापूर्ण बातें को विरोध करने पर मारपीट ,आरोपी गिरफ्तार,
इधर पीडित किन्नर सह पुनपुन थाना अंतर्गत जटडुमरी खैरुदीनचक निवासी शांति किन्नर ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने एक अन्य साथी के साथ शुक्रवार की शाम कामेश्वर सिंह चौक के पास से गुजर रही थी तब उसे देख मुर्गा दुकानदार अरविंद कुमार उर्फ गेरवा पासवान ने उसे अश्लील बात कही. आरोप है कि विरोध करने पर उसने उसे व उसके साथी के साथ मारपीट की इधर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दुकानदार अरविंद उर्फ गेरवा पासवान को श्रीपालपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटना पुनपुन मसौढ़ी के आस पास में हो सकती है हल्की वर्षा....
0 Comments
Thanks to comment