मसौढ़ी के समाज सेवक गोल्डी ने की मुख्यमंत्री की जनता दरबार के माध्यम से अपने क्षेत्र की विकास की मांग

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   , अश्वनी उर्फ गोल्डी मसौढ़ी नगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जनता दरबार मे जाकर  :: मसौढ़ी नगर के लिए पत्र के माध्यम से दस सूत्री विकास की मांग की है 

Health   covid19  // 

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates rrb  

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )

मसौढ़ी:

मसौढी के यंग इनर्जेटिक लीडर सह समाजिक कार्यकता गोल्डी उर्फ अश्वनी ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 

पत्र देकर अपने क्षेत्र की विकास की बातें कहते हुए।

से मिलकर उन्हें मसौढी के विकास के लिये दस सूत्रीय मांग सौंपकर इन्हें पूरा करने का अनुरोध किये। इनमें सरकारी कॉलेज खोलने, जाम की समस्या को दूर करने, लेट हो रहे ओवरब्रिज के निर्माण को यथाशीघ पूरा करने, आर्यभट्ट वेधशाला का निर्माण कराने, टेक्निकल कॉलेज खुलवाने, बस स्टैंड एवम पार्किंग का निर्माण करने सहित अन्य कई जनसमस्याएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने इसे संज्ञान में लेते हुए पटना जिला पदाधिकारी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार से वेधशाला निर्माण व टेक्निकल कॉलेज खोलने के दिशा में यथाशिघ्र विभाग द्वारा कारवाई करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य मांगें को भी पूरा करने का आश्वासन दिये। गोल्डी उर्फ अश्वनी के इस सराहनीय पहल से मसौढी के लोगों में भी विकास की एक नयी उम्मीद जगी है और इसके लिए लोग गोल्डी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहें हैं 

वहीँ मसौढ़ी नगर वासियों में एक नई उमीद जगी है जिससे एक नई सिरे से विकास होने की संभावना  व्यक्त की है।

अन्य खबरें... पुनपुन में सशपेन्सन केबल ब्रिज में हो रही असन्तोषजनक समाग्री का उपयोग :नीरज कुमार गुप्ता (भाजपा नेता) एवँ मधुसूदन सिंह



Post a Comment

0 Comments