पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,तेज रफ्तार कार पुनपुन के पास हब्बीपुर के सामने NH83 सड़क से गढ़े में पलटी /80 लीटर देशी शराब बरामद
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा Exame updates
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ )
मसौढ़ी अनुमंडल के क्षेत्र के पटना गया एनएच 83 सड़क पर पुनपुन और डुमरी के बीच हब्बीपूर के समीप एक कार
अनियंत्रित होकर पानी भरे गढ़े में जा गिरी,कार की तलाशी के दौरान 80लीटर देशी शराब बरामद हुई। घटना रविवार देर शाम की है। जब मसौढ़ी से पटना की तरफ जा रही एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और फरार होने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गढ़े में पलट गई। घटना के बाद कार पर सवार एक युवक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कार से 80 लीटर देशी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार कार चालक आकाश कुमार अनीसाबाद का रहने वाला है। वहीँ मौके से फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है।
मौसम...मसौढ़ी,पुनपुन ,नॉबतपुर, इत्यादि क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे हल्की वर्षा हो सकती है।
0 Comments
Thanks to comment