कृषि बील के खिलाफ 25 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान पर बैठक हुई।

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // कृषि बिल खिलाफ भारत बंद को लेकर 25 सितम्बर 2021 को सफलबन्द के लिए हुई बैठक ।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा Exame updates rrb  

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़

🖋अरविंद कुमार (पुनपुन)

 तीन कृषि बील के खिलाफ 25 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान पर भाकपा माले का कैडर केन्वेशन बैठक सम्पन्न हुई जिसमें काफी संख्या में किसानों ने भी भागीदारी सुनिश्चित की।


पुनपुन प्रखंड के बेहरावा चक में भाकपा माले का कैडर के कन्वेशन बैठक सम्पन  हुआ । जिसकी अध्यक्षता बेहरावा सरपंच विजय प्रसाद ने किया ।जिसमे सबसे पहले केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड बृज बिहारी पांडेय के मौत और कोरोना के दौर में अपने परिजन को खो दिए उनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दिया गया।जिसमें भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व फुलवारीशरीफ विधायक कॉमरेड गोपाल रविदास बैठक में भाग लिये।इस कैडर कन्वेंशन में पंचायत चुनाव की तैयारी पर चर्चा भी किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सभी उम्मीदवारो को अपने पंचायत में जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इसके साथ स्थानीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लेकर किसानों पर जबरदस्ती तानाशाही ,थोपना चाह रही है जबकि आज किसान इसके विरोध में नौ महीनों से  सड़को पर आंदोलन कर रही है।जिसमे हजारो किसानों ने अपनी जान गवा दी है।परंतु केंद्र की अहंकारी एवं तानाशाह सरकार  किसानों पर जुर्म ढाहे जा रही है।ये तनाशाह सरकार खेत को कार्पोरेट घराने के हवाले करना चाह रही है।परंतु इस देश के किसान अपने खेतों को कार्पोरेट के चंगुल से बचाने लिए सड़कों पर आन्दोलन कर रही है । किसान जो पूरे देश को भोजन करवाती है आज वह इस अहंकारी सरकार से अपने हक और अधिकार के लिए सड़कों पर जंग लड़ रही है।किसानो के समर्थन में आगामी 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान  किया गया है।जिसमे आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भारत बंद को सफल करें।

     इस कार्यकम के मौके पर भाकपा माले नेता मोहन प्रसाद,जय प्रकाश पासवान सह मुखिया बेहरावां ,विजय प्रसाद,नागेश्वर पासवान,हरेन्द्र रविदास विधायक प्रतिनिधि संजय रविदास सहित दर्जनो नेता मौजूद रहे।


Tv एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन ,कपूर अस्पताल में डॉक्टरों  ने कहि,फैन्स में छाई खामोशी।


Post a Comment

0 Comments