चार दिनों से गुमशुदा बच्चा मोरहर नदी से ,बच्चे की माँ ने लगाया आरोप रिश्तेदारों ने की है हत्या

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  // 8 सितम्बर से लापता5 वर्षीय अंकित ,बच्चा मसौढी क्षेत्र के मोरहर नदी से बरामद।

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़


(मसौढ़ी आस पास)

 मसौढ़ी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अपनों ने ही पांच


साल के मासूम बच्चे की बेहरमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को नदी में फेंक दिया। चार दिन से बच्चे की तलाश की जा रही थी। जिसमें आखिरकार पुलिस ने बच्चे के शव को मोरहर नदी से बरामद किया है। बताया गया कि मासूम बच्चा अपनी मां के साथ पुनपुन के जट डूमरी में रहता था, माँ जो अब अपने बच्चे की मौत के बाद बेसुध 

हो गई है। बच्चे का नाम अंकित कुमार बताया गया है।

जानकारी के अनुसार अंकित के पिता स्व अरुण साव का दुर्घटना में निधन हो चुका है और बच्चे  अपनी मां के साथ अपने ननिहाल मसौढ़ी के हंसाडीह में रह रहा था कुछ दिन से । बताया गया कि 8 सितंबर से अचानक गुम होगया, काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी,बच्चे की माँ जट


डुमरी ससुराल आकर भी खोजबीन की लेकिन ससुराल वालों ने पड़तारित करने लगे,तभी रविवार को सूचना मिली कि बच्चे की लाश मोरहर नदी में है। महिला ने मामले में ससुर, भैंसुर, देवर, नंदौसी, ननद,  गोतनी, सास पर आरोप लगाया कि उन्होंने धन के लिए बेटे की हत्या कर दी।

सारी संपत्ति हड़प ली है।

 महिला ने बताया कि पति की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसमें चार लाख मुआवजा मिला था, वह पैसा भी उन लोगों ने जब्त कर लिया। इसके बाद खेत में एक करोड़ रुपया निकला, जिसे भी उन लोगों ने जब्त कर लिया। महिला ने बताया कि उनके ससुरालवालों ने मेरे सारे जेवर भी हड़प लिए हैं। पति की मौत के बाद एक बेटा ही था, जिसे रास्ते से हटाने के बाद सारी संपत्ति अब दोनों बेटों के बीच बांटने के लिए ऐसा किया गया है।

फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।

इस ख़बर में कुछ त्रुटि हो सकती है।


Post a Comment

0 Comments