प्रबंधक समिति के चुनाव फुलवारी विधानसभा के सुईथा ,कुरकुरी एवं पैमार घाट उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट   

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज


प्रबंधक समिति के चुनाव फुलवारी विधानसभा के सुईथा ,कुरकुरी एवं पैमार घाट उच्च माध्यमिक  विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी  एवं सुईथा के गाँव सिमरा एवं पुनपुन के पैमार घाट में प्रबंधक समिति का चुनाव हर्षउल्लास और शांतिपूर्ण  सम्पन्न हुआ माननीय विधायक ने अपने अधिकार को पोषक क्षेत्र के लोगो को चयन करने का


अधिकार दिया। पोषक क्षेत्र के स्थानीय लोगो ने बढ़-चढ़ कर लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में भाग लिया और अपने विद्यालय को चलाने वाले सात सदस्य कमिटी के चयन किया । विद्यालय में पहली बार लोकतांत्रिक   प्रणाली से चुनाव करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने माननीय विधायक को

धन्यवाद किया।और कहा कि यह पहला विधायक है जिन्होंने अपने अधिकार को  जनता के बीच में रखा और दिया जिससे हम ही लोग के बीच से हम ही लोगों के द्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य चुने जा रहे हैं।पहले कभी इस तरह का चुनाव प्रक्रिया नहीं होती थी यह पहला विधायक फुलवारी विधानसभा में है जिन्होने स्कूलों में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करके स्टूडेंट, अभिभावक एवं शिक्षक के बीच एक समन्वय स्थापित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है अपने विद्यालय परिवार में चुनाव करते हुए ।


#.उच्च माध्यमिक विद्यालय सुईथा  ग्राम सिमरा ....

सात सदस्य  प्रबंधक समिति 1.अध्यक्ष स्थानीय विधायक -गोपाल रविदास, 

2.सचिव -प्रधानाचार्य शिवकुमार 3.वरिष्ठ शिक्षक -अनिल कुमार सिन्हा,

4. ब्लाक शिक्षा पदाधिकारी फुलवारी शरीफ

 5.स्कूल में सहयोग करता के रूप में जयप्रकाश गुप्ता 

6.शिक्षा प्रेमी- गुड़िया देवी 7.अनुसूचित जाति -लीला देवी   


#.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरकुरी.....

1 अध्यक्ष -श्री गोपाल रविदास विधायक फुलवारी विधानसभा 2.सचिव -प्रधानाचार्य मोहम्मद शकील अहमद

3.वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिन्हा 

4.शिक्षा पदाधिकारी फुलवारी शरीफ 

5.सहयोगकरता - कामेश्वर यादव 6.शिक्षा प्रेमी -कपिल देव पंडित 7.अनुसूचित जाति सदस्य सुनीता देवी चुनें गये। 

#उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पैमार घाट पुनपुन 

सात सदस्य प्रबंधक समिति के 1.अध्यक्ष श्री गोपाल रविदास विधायक फुलवारी विधानसभा 2.सचिव -प्रधानाचार्य मोहम्मद अनवर अहमद 

3.वरिष्ठ शिक्षक- राजीव शर्मा 4.शिक्षा पदाधिकारी पुनपुन 5.सहयोग-गीता देवी 

6.  शिक्षा प्रेमी -राजकिशोर सिंह 

7.अनुसूचित जाति सदस्य महिला -रामरती देवी चुनें गए। 

     इस अवसर पर विधायक के साथ माले के फुलवारी अंचल के सचिव गुरुदेव रविदास,वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी ,ललित पासवान, राजद नेता सलाउद्दीन मंसूरी, संजय रविदास विधायक प्रतिनिधि फुलवारी,  कुरकुरी मुखिया श्री रवि कुमार,बेहरावा पंचायत के मुखिया श्री जय प्रकाश पासवान पैमार घाट मुखिया अवधेश पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

पुनपुन में आरटीपीएस सेवा कॉउंटर पर से छात्र छात्राओं को बिना प्रमाणपत्र बने ही लौटने को मजबूर हैं-सर्वर में तकनीकी खराबी की वजह से करीब एक सप्ताह से यही हाल है।


Post a Comment

0 Comments