पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
मसौढ़ी-ख़बर
प्राइड इंडिया न्यूज़ के पटना एवँ मसौढ़ी के पत्रकारों की टीम द्वरा आज मसौढ़ी के ए एस पी श्री वैभव शर्मा जी को सम्मानित किया गया।
प्राईड इंडिया न्यूज़ टीम के तरफ से आज मसौढ़ी में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक श्री वैभव शर्मा (आइ पी एस ) को सम्मानित किया गया। प्राइड इंडिया के मुन्ना पंडित, जिला ब्यूरो प्रधान पटना तथा विश्वरंजन, अनुमंडल प्रभारी व रिपोर्टर प्राइड इंडिया पटना जिला सह प्रभारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सिविल डिफेंस के संयुक्त नेतृत्व में प्राइड इंडिया के कई पत्रकार आज वैभव शर्मा जी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें बुके और शाल देकर सम्मानित किये । इस अवसर पर प्राइड इंडिया पटना के उप ब्यूरो प्रमुख अमित कुमार डिंपल, पुनपुन के पत्रकार अरविंद कुमार सैनी, क्राइम ब्यूरो प्रमुख पटना लव कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वोल्युन्टियर शुशील कुमार, सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन अरविंद नारायण सिंह, कृष्णा गुरूकुल पब्लिक स्कूल के अमृत आनन्द आदि भी उपस्थित थे। श्री वैभव शर्मा से उपस्थित सभी लोगों ने मसौढ़ी को जाम से निजात दिलाने में सहयोग करने के लिए ट्रैफिक थाना की स्थापना कराने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि मसौढ़ी में ट्रैफिक थाना की मांग मसौढ़ी के लोग काफी दिनों से कर रहे हैं। इस संबंध में श्री वैभव शर्मा ने आश्वासन दिया कि वो शीघ्र ही इस संबंध में अपने सीनियर पदाधिकारी गण से पत्राचार करके यहां ट्रैफिक थाना की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे । मसौढी क्षेत्र में साइबर क्राइम की बढ़ती घटना पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसको लेकर हर तरह से एलर्ट है और इस संबंध में अपराधियों के साथ पूरी तरह से सख्ती से पेश आयेगी । श्री शर्मा ने प्राइड इंडिया न्यूज़ सहित मीडिया जगत के सभी पत्रकारों से आग्रह किये कि वे जनता को साइबर क्राइम से बचाने हेतु जागृत करने का प्रयास करें । श्री वैभव शर्मा ने कहा कि वे मसौढ़ी क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को तैयार हैं और जनता से भी वे इसके लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हैं । वर्तमान समय में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को उन्होंने पुलिस प्रशासन की बडी प्राथमिकता बताई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है । उन्होंने प्राईड इंडिया न्यूज़ के माध्यम से मसौढ़ी की जनता को संदेश देते हुए कहा कि उनका द्वार जरूरतमंद लोगों के लिए सदैव खुले हुए हैं। उन्होंने प्राइड इंडिया न्यूज के सभी रिपोर्टर्स को उनके सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि आप सभी अपनी लेखनी से आम जनता व समाज को निरंतर लाभान्वित करने का प्रयास करते रहेंगे ।
रिपोर्ट-विश्वरंजन मसौढ़ी
0 Comments
Thanks to comment