पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़
तरकीब
(फिल्मी खबरें चटपटी):- उदित नारायण की आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ विक्रांत सिंह की फ़िल्म (तरकीब) का मुहूर्त।
(मुंबई) मशहूर सिंगर उदित नारायण की आवाज में एक खूबसूरत गाने की रिकॉर्डिंग के साथ विक्रांत सिंह स्टारर फिल्म (तरकीब) का मुम्बई में मुहूर्त नोबल प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया । इस फिल्म में विक्रांत सिंह, अरविन्द तिवारी, सुजान राम सिंह, अमितेश श्रीराम, रत्न सिंह, विनीत विशाल ,भानू सिंह , गायक देवराज मुन्ना सहित कई कलाकार हैं।
फ़िल्म तरकीब के संगीतकार पवन मुरादपुरी, लेखक जितेंद्र यादव, गीतकार अयाज़ गोरखपुरी, डीओपी युधिष्ठर बेहेरा, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अंकिता राय, कॉन्सेप्ट और ईपी अरविन्द तिवारी है। नवंबर महीने के शुरुआत से ही होगी शूटिंग प्रारंभ। पहला शेड्यूल आजमगढ़ उसके बाद जौनपुर और बनारस में की जाएगी। फिल्म परिवार के साथ भरपूर आनंद ले कर देखा जा सकता है।
रिपोर्ट:- प्रदीप देव- फिल्मी जनरलिस्ट
0 Comments
Thanks to comment